जापान ओपन बैडमिंटन…लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारे: जोनाथन क्रिस्टी ने दूसरी बार हराया; टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म
- Hindi News
- Sports
- Japan Open Badminton Update; Lakshya Sen Vs Jonatan Christie Semifinal
टोक्यो10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लक्ष्य सेन को जोनाथन क्रिस्टी ने 15-21, 21-13, 16-21 से हराया।
भारतीय शटलर लक्ष्य सेन BWF जापान ओपन सुपर 750 के मेंस सिंगल्स में हार कर बाहर हो गए। शनिवार को वर्ल्ड नंबर-8 इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-13 लक्ष्य को हराया। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
विश्व चैंपियनशिप 2021 के ब्रॉन्ज मेडल विजेता लक्ष्य को क्रिस्टी ने 15-21, 21-13, 16-21 से हराया। यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला। लक्ष्य ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था।
क्रिस्टी ने लक्ष्य को दूसरी बार हराया है। दोनों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड 1-1 था।
लक्ष्य सेन ने इस महीने के शुरू में कनाडा ओपन सुपर 500 का खिताब जीता था।
सात्विक-चिराग की जोड़ी भी बाहर
इससे पहले, शुक्रवार को सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी भी जापान ओपन के मेंस डबल्स में क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थी। वर्ल्ड नंबर-2 जोड़ी को लगातार 12 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा था।
सिंधु को पहले दौर में हार मिली
पीवी सिंधु को बुधवार को पहले राउंड में चीन की झांग यी मान ने 21-12, 21-13 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। यह मुकाबला 32 मिनट तक चला था। झांग यी मान ने दोनों गेम आसानी से जीत लिए थे। इससे पहले कोरिया ओपन 2023 में भी उन्हें पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था।
जापान ओपन का असर पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग रैंकिंग पर पड़ेगा
जापान ओपन का असर पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग रैंकिंग पर पड़ सकता है। जापान ओपन के रिजल्ट पेरिस ओलिंपिक के क्वालिफाइंग राउंड 2024 की रैंकिंग में गिने जाएंगे। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो इस साल 1 मई से शुरू हो चुकी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.