जिम्बाब्वे दौरे से पहले वॉशिंगटन सुंदर चोटिल: काउंटी क्रिकेट के एक मैच में फील्डिंग के दौरान हुए चोटिल, बायें कंधे के बल पर जमीन पर गिरे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Lancashire Worcestershire One Day Cup: Washington Sundar Leaves Field After Injuring Shoulder During Clash
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिम्बाब्वे दौरे से पहले ही भारतीय टीम के लिए बुरी खबर है। टीम के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हो गए हैं। सुंदर अभी रॉयल कप में लैंकशायर की ओर से खेल रहे हैं। क्लब ने उनके चोटिल होने की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को वॉरसेटरशायर के खिलाफ मैच में उनके बायें कंधे में चोट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक वह कंधे के बल पर ही जमीन पर गिर गए। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर उनके जाने को लेकर संशय है। हालांकि अभी उनके जिम्बाब्वे दौरे से बाहर होने को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दो साल से चोटों से जूझ रहे हैं सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर पिछले दो सालों से चोटों से जूझ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही काउंटी क्रिकेट के जरिए उन्होंने वापसी की थी। अपने पहले ही मैच में गेंद से कमाल दिखाया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 5 से ज्यादा विकेट लिए थे। यहीं नहीं काउंटी क्रिकेट के दौरान उनका बल्ला भी चला और शानदार हाफ सेंचुरी बनाए थे।
सुंदर 2020 की IPL के बाद टीम इंडिया के प्लान के अहम हिस्सा थे। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी सुंदर का प्रदर्शन अच्छा रहा। उसके बाद से ही सुंदर को चोटो से जूझना पड़ा। जिसकी वजह से वह कई सीरीज में टीम इंडिया के हिस्सा नहीं बना पाए। जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया में वापसी हो रही थी। तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई थी। दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से है।
कोहली, रोहित और बुमराह को आराम
जिम्बाब्वे दौरे के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा-जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। वहीं शिखर धवन इस दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे। जबकि राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है। साथ ही तेज गेंदबाज दीपक चाहर की चोट से वापसी हो गई है। दीपक ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला फरवरी में खेला था।
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.