जीत का जश्न भारी पड़ा: टीम इंडिया पर जीत के बाद होश खो बैठे पाकिस्तानी; सड़कों पर फायरिंग, 12 घायल
कराची11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार रात खेले गए एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दे दी। इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न मनाया गया। खास बात यह है कि इस दौरान पाकिस्तानी अवाम होश खो बैठे। इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी जैसे बड़े शहरों में भीड़ सड़कों पर उतर आई। हवाई फायरिंग हुई। कराची में फायरिंग से 12 लोग घायल हो गए है। पुलिस के अनुसार, गोली लगने से एक सब-इंस्पेक्टर भी जख्मी हुआ है।
रविवार रात टीम इंडिया पर जीत का जश्न मनाते पाकिस्तानी फैंस।
कराची के ओरंगी टाउन के सेक्टर-4 और 4K चौरांगी में फायरिंग से दो लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक- गुलशन-ए-इकबाल में फायरिंग में शामिल लोगों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लग गई। सचल गोठ, ओरंगी टाउन, न्यू कराची, गुलशन-ए-इकबाल और मलीर में भी हवाई फायरिंग हुई। यहां भी लोग घायल हुए।
पाकिस्तान की जीत के बाद सड़कों पर हुजूम उमड़ा।
भारत पर जीत के बाद पीसीबी चीफ रमीज राजा ने सोशल मीडिया पर कहा- यह पहली जीत है और सबसे यादगार भी। हमारे लिए यह गर्व का पल है, जिसके लिए पूरी टीम को धन्यवाद। यह यादगार सफर की शुरुआत है।
पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।
बता दें, भारत वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों पहली बार हारा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 151/7 का स्कोर बनाया। कप्तान कोहली ने 57 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। 152 के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को एकतरफा बना दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.