जीत के हीरो पंड्या ने बताया गेम प्लान: बोले- आखिरी ओवर में हमें केवल 7 रन ही चाहिए थे, 15 रन भी चाहिए होते तो मैं बना देता
- Hindi News
- Sports
- Asia Cup News IND VS PAK; Hardik Pandya On Team India Victory, Rohit Sharma
दुबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप में टीम इंडिया की जीत के हीरो हार्दिक पंड्या ने अपना गेम प्लान बताया है। 28 साल के इस ऑलराउंडर ने कहा है कि ‘हमें आखिरी ओवर में केवल सात रनों की जरूरत थी। यदि हमें 15 रन की जरूरत भी होती तो मैं बना देता।’
प्लेयर ऑफ द मैच पंड्या ने बैट और बॉल दोनों से परफार्म किया है। गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट लिए, फिर दबाव भरे पलों में बेहतरीन पारी खेलते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
वे अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहते हैं- ‘ऐसे मौकों पर हमेशा ओवर टू ओवर प्लान करते हो। मुझे हमेशा पता था कि वहां एक युवा गेंदबाज है (नसीम या शहनवाज दहानी) और लेफ्ट आर्म स्पिनर भी। 20वें ओवर में मुझे पता था कि गेंदबाज मुझसे ज्यादा प्रेसर में है।’
एक बॉलर के तौर पर पंड्या कहते हैं कि ऐसी परिस्थिति को संभालें और अपने हथियारों का इस्तमाल करें।
पंड्या ने धोनी की स्टाइल में सिक्स के साथ जिताया था
पंड्या ने टीम इंडिया को सिक्स के साथ जिताया। उन्होंने 20वें ओवर की चौथी बॉल में शानदार सिक्स लगाते हुआ टीम इंडिया को 5 विकेट की जीत दिलाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाक टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
कप्तान बोले- वह वापसी के बाद शानदार खेल रहा है
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि लक्ष्य का पीछे करते हुए पारी के बीच में हमें पता था कि मैच कंट्रोल में है और जब जीत रहे हैं। हमें पता था कि हम किसी भी स्थिति में जीत रहे हैं।
पंड्या के परफॉर्मेंस पर वे कहते हैं कि जब से उसने कमबैक किया है। वह शानदार रहा है। जब वह टीम का हिस्सा नहीं था तो उसने ढूंढा कि उसे फिटनेस हासिल करने के लिए क्या करना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.