जूनियर डिविलियर्स की इंस्पिरेशन भारतीय क्रिकेटर: 18 साल के हार्ड हिटर के कमरे में सचिन, विराट और भज्जी के फोटोज; मां भी MI की फैन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Photos Of Sachin, Virat And Bhajji In The Room Of An 18 year old Hard Hitter; Mother Is Also A Fan Of MI
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स के गेंदबाज राहुल चाहर की गेंद पर लगातार 4 छक्के लगाने वाले जूनियर डिविलियर्स यानी डेवाल्ड ब्रेविस क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने इनकी तस्वीर अपने कमरे की दीवार पर लगाए हैं। ब्रेविस ने इसका खुलासा MI टीवी को दिए इंटरव्यू में किया। ब्रेविस मुंबई इंडियंस से खेलते हैं। उनको मुंबई ने IPLऑक्शन में 3 करोड़ में खरीदा था। जबकि इनका बेस प्राइस 20 लाख रुपया था।
ब्रेविस ने इंटरव्यू में कहा- बचपन से ही मैं भारतीय खिलाड़ियों का फैन हूं। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और हरभजन सिंह की तस्वीर मेरे कमरे की दीवार पर लगी हुई हैं। बचपन से ही इन्हें देखकर मैं प्रेरित हुआ हूं। मेरे रूम के दीवारों पर दुनियाभर के लीजेंड क्रिकेटरों के फोटोज हैं। उनकी कहानी मुझे हमेशा प्रेरित करती है।
पापा के कहने पर देखा IPL
18 साल के ब्रेविस ने आगे कहा- मैंने पापा ओकर ब्रेविस के कहने पर टीवी पर IPL के मैच देखे थे। जब मैं छोटा था, तो अपनी दादी के घर गया हुआ था। पापा और मेरा भाई मेरे साथ थे। पापा ने वहां मुझे टीवी पर IPL देखने के लिए कहा। उसके बाद से मैं IPL को हमेशा फॉलो करता रहा हूं।
डेवाल्ड ब्रिवेस ने पंजाब किंग्स के गेंदबाज राहुल चाहर की गेंद पर लगातार 4 छक्के लगाए। उनमें से एक सिक्स 112 मीटर दूर रहा। यह अब तक का सबसे लंबा सिक्स रहा।
मां हैं MI की फैन
जूनियर डिविलियर्स ने कहा कि मुझे हमेशा परिवार का सपोर्ट मिला है। मेरी मां योलांदा ब्रेविस (yolanda) मुंबई इंडियंस की बहुत बड़ी फैन हैं। वहीं मेरे करियर में मेरे बड़े भाई रीनार्ड का भी बड़ा योगदान रहा है।
डेवाल्ड ब्रेविस के घर के दीवारों पर क्रिकेटर्स की फोटो।
बैटिंग को लेकर भाई से होता था संघर्ष
ब्रेविस ने कहा कि बैटिंग को लेकर बचपन में बडे भाई रीनार्ड से झगड़ा होता था। भाई हमेशा मुझे बॉलिंग करने के लिए कहते थे और मैं बैटिंग करना चाहता था। इसलिए कई बार हम आपस में उलझ जाते थे।
क्रिकेट के लिए करना पड़ा सैक्रिफाइस
ब्रेविस ने कहा कि क्रिकेट के लिए मुझे सैक्रिफाइस भी करना पड़ा है। कई बार स्कूल छोड़ने पड़े हैं। वेकेशन में भी जब पेरेंट्स कहीं जाते थे, मैं उनके साथ नहीं जा पाता था। यही नहीं मैं कार्यक्रमों में भी क्रिकेट की वजह से शामिल नहीं हो पाता था।
साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने IPLऑक्शन में 3 करोड़ में खरीदा था।
सीनियर्स कर रहे हैं सपोर्ट
ब्रेविस ने कहा कि मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ी काफी सपोर्ट कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि अपनी टीम के लिए अच्छा खेलूं।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
अंडर-19 वर्ल्ड कप में डेवाल्ड ब्रिवेस का प्रदर्शन शानदार था। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से खेलते हुए वर्ल्ड कप में 2 सेंचुरी बनाई, जबकि 2 नर्वस नाइंटीज स्कोर भी किए। उनकी पारी को देखें तो उन्होंने 138, 6, 97, 96, 104, 65 रन बनाए।
डेवाल्ड ब्रेविस को क्यों कहा जाता है बेबी एबी?
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को अगला एबी डिविलियर्स कहा जाता है। वह उन्हीं की तरह शॉट खेलते हैं। ब्रेविस का निकनेम ‘बेबी एबी’ है। इस 18 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में 506 रन बनाकर शिखर धवन के 2004 में बनाए गए गए 505 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.