जोकोविच को फिर आया गुस्सा: US open फाइनल में हार के बाद जोकोविच ने रैकेट को कोर्ट पर तोड़ा; पिछले साल महिला लाइन जज को बॉल मारी थी
- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic US Open Final Update; Serbian No. 1 Player Breaks His Racket, Video Goes Viral
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच एक साल में चारों ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाने से काफी ज्यादा निराश दिखे। रविवार दो देर रात को USओपन में मेन्स सिंगल्स फाइनल में जोकोविच को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने एक तरफा मैच में 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। जोकोविच इस हार से विचलित हो गए और उन्होंने एक बार फिर गुस्सा आ गया। वे गुस्सा में रैकेट को तब तक कोर्ट पर पटकते रहे जब तक पूरी तरह टूट नहीं गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टोक्यो ओलिंपिक में भी जोकोविच रैकेट तोड़ दिया था
पहली बार ऐसा नहीं हुआ है कि जोकोविच ने गुस्से में रैकेट को तोड़ा है। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक में जोकोविच ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच में कई बार आपा खोया। उन्होंने कभी रैकेट को स्टैंड में फेंका, तो कभी रैकेट को नेट पर दे मारा। इससे उनका रैकेट टूट भी गया।
पिछले साल US Open में लाइन जज को गेंद मारी थी
पिछले साल भी US ओपन में जोकोविच ने गुस्से में लाइन जज को गेंद मार दी थी। इसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से डिस्कॉलिफाई कर दिया गया था। स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा के खिलाफ इस मैच के पहले सेट में 6-5 से पिछड़ने के बाद जोकोविच हताश थे। इसी हताशा में उन्होंने अपनी जेब से टेनिस बॉल निकालकर रैकेट से एक तरफ मारी। ये गेंद सीधे जाकर वहां खड़ी महिला लाइन जज को लगी। ग्रैंड स्लैम के नियमों के तहत जोकोविच को उसी समय इस टूर्नामेंट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
नडाल और फेडरर से आगे नहीं निकल पाए जोकोविच
जोकोविच के पास सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका था, पर मेदवेदेव से हार के बाद वह स्पेन के राफेल नडाल, और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से आगे नहीं निकल पाए। अभी वे राफेल नडाल और रोजर फेडरर के साथ बराबरी पर हैं। तीनों के नाम 20-20 ग्रैंड स्लैम हैं।
9वीं बार खेले US ओपन का फाइनल
जोकोविच ने शुक्रवार को जर्मनी के एलेक्सी ज्वेरेव को हराकर US ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। वे 9वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे। यह उनके करियर का ओवरऑल 31वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था। जोकोविच तीन बार USओपन चैंपियन रह चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.