जोधपुर में वॉटसन की ताबड़तोड़ बैटिंग, ऑफ सेंचुरी लगाई: भीलवाड़ा किंग्स के 16 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन
जोधपुरएक घंटा पहले
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार को लीजेंड्स लीग का पहला क्वालिफायर मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर की मैच में वापसी हुई है। भीलवाड़ा किंग्स के इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पठान का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला वाॅटसन और विलियम पोर्टरफील्ड ने सही साबित किया। दोनों ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद न केवल पारी संभाली बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी की।
भीलवाड़ा किंग्स के शेन वाटसन ने तेज बल्लेबाजी की। ने 39 बॉल पर 65 रन बनाए।
भीलवाड़ा के बल्लेबाज शेन वॉटसन का विकेट लेने पर इंडिया कैपिटल्स के पंकज सिंह को बधाई देते साथी खिलाड़ी।
भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज मार्ने वान विक को 4 रन के निजी स्कोर पर ने बोल्ड कर दिया।
LIVE अपडेट्स
– भीलवाड़ा किंग्स के शेन वाॅटसन और पॉर्टरफील्ड ने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी। वाॅटसन ने 39 बॉल पर 65 रन बनाए। पॉर्टरफील्ड 59 रन बनाकर आउट हुए। यूसुफ पठान 30 और राजेश विश्नोई 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 16 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन है।
– भीलवाड़ा किंग्स को पहला झटका मार्ने वान विक के रूप में लगा। उन्होंने 4 गेंद पर चार रन बनाए।मार्ने वान विक को मिचेल जॉनसन ने बोल्ड किया। इसी ओवर में जॉनसन की पांचवीं गेंद पर वॉटसन को जीवनदान मिला।
भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज मार्ने वान विक को आउट करने की खुशी मनाते इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी।
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार को मैच देखने पहुंचे दर्शक।
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार को मैच के दौरान एंजॉय करते दर्शक।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर होटल से मैदान में जाने से पहले फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए।
अब तक लीजेंड्स लीग में एश्ले नर्स सबसे ज्यादा 615 रन बनाकर टॉप पर हैं।
आज जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। फाइनल मैच 5 अक्टूबर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा। आज हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम कल दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात जायंट्स के साथ खेलेगी। कल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। फिलहाल पाइंट टेबल की बात करें तो शनिवार का मैच हारने के बावजूद इंडिया कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा किंग्स है जिसने भी 6 में से 3 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 6 में से 2 मैच जीते हैं। हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स रेस से बाहर हो चुकी है।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। वर्ल्ड फेम क्रिकेट स्टार्स ने भी चीयरफुल परफॉर्मेंस दी है। लीग में आज भी बेहद रोमांचक मुकाबला है। इसमें टर्बाेनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की टीम मैच जीतकर भी लीग से बाहर हो गई। वहीं, आज से शुरू हो रहे क्वलीफायर मुकाबलों में पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जा रहा है।
टेबल में टॉप पर है इंडिया कैपिटल्स
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इन मैचों का आयोजन हो रहा है। शनिवार को हुए आखिरी लीग मैच हारने के बावजूद इंडिया कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा किंग्स की टीम है जिसने भी 6 में से 3 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 6 में से 2 मैच जीते हैं और चौथे नंबर पर मणिपाल टाइगर्स है जिसने भी 6 में से 2 मैच जीते हैं।
12 मैच के बाद लीजेंड्स लीग प्वाइंट टेबल में इस प्रकार है। मणिपाल टाइगर्स की टीम जीतने के बावजूद भी प्वाइंट टेबल पर पिछड़ गई। अब 3 मुकाबले बचे हैं और 3 ही टीमें। ये टीमें दो क्वालिफायर मैच और फाइनल खेलेंगी। फाइनल मैच 5 अक्टूबर को जयपुर में होगा।
ये भी पढ़ें-
यूसुफ और गेल क्यों चाहते हैं एक-दूसरे का बैट?:भाई के लंबे सिक्स पर क्या बोले इरफान; किसने बोला- खम्माघणी जोधपुर
यूसुफ ने कहा कि क्रिस ने मेरा बैट मांगा तो मैंने उनका मांग लिया। हम बैट एक्सचेंज कर रहे हैं। वो मेरे बैट से नहीं खेल सकते और मैं उनके बैट से नहीं खेल सकता। उन्होंने कहा कि मेरे बैट का वजन थोड़ा कम हैं। अगर क्रिस लेकर जाएंगे तो वो भी पता नहीं क्या करेंगे क्योंकि वह मेरे बैट से तो खेलेंगे नहीं। (ये भी पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.