जोधपुर में हरभजन-ब्रेट ली को नहीं मिला विकेट: मणिपाल टाइगर्स के पॉवेल की धुआंधार बैटिंग, 7 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए
जोधपुर3 घंटे पहले
जोधपुर वालों पर टी-20 का फीवर सिर चढ़कर बोल रहा है। 20 साल बाद यहां के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में मैच हो रहे हैं। शनिवार को लीजेंड्स लीग में इंडिया कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच मुकाबला चल रहा है। मणिपाल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स की टीम की ओर से हैमिल्टन मसाकाद्जा और सोलोमन मायर ओपन करने उतरे। सोलोमन 3 रन बनाकर रिटायर्ड हो गए। मसाकाद्जा 35 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुए। रॉस टेलर ने 31 बॉल पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे और दिनेश रामदीन 64 रन बनाकर रन आउट हुए। इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज ब्रेट ली एक भी विकेट नहीं ले पाए।
बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की ओर से रिकॉर्डो पॉवेल और तातेंदा तायबू ओपन करने उतरे। टाइगर्स की शुरुआत खराब रही। 5 रन पर टीम ने पहला विकेट खो दिया। बिना कोई रन बनाए तायबू पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मोहम्मद कैफ के रूप में दूसरा विकेट गिरा। कैफ 26 रन बनाकर आउट हुए। पॉवेल ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से 43 बॉल पर 90 रन बना लिए है। कोरी एंडरसन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए थे।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान रॉस टेलर तेज बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल पर 51 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
इंडिया कैपिटल्स सलामी बल्लेबाज सोलोमन मायर के चोट लग गई। वे मैदान से बाहर चले गए।
इंडिया कैपिटल्स सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसाकाद्जा 35 बॉल पर 60 रन बनाकर आउट हुए
जोधपुर केबरकतुल्ला खां स्टेडियम में तेज गेंदबाज ब्रेट ली बॉलिंग करते हुए।
10 देशों के खिलाड़ी हो रहे शामिल
लीग ने जैक कैलिस, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, रवि बोपारा, मिशेल जॉनसन, रॉस टेलर, लांस क्लूजनर, अजंता मेंडिस, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान खेल रहे हैं। हालांकि, इस बार टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते नहीं दिखाई दे रहे हैं।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर हैं। शनिवार के मैच में वे नहीं खेले। उनकी टीम में प्रवीण तांबे जैसे खिलाड़ी हैं जिन पर हाल ही में फिल्म बन चुकी है।
मणिपाल टाइगर्स के कप्तान हरभजन सिंह हैं। उनकी टीम में ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, मोहम्मद कैफ, लांस क्लूजनर जैसे धुरंधर खिलाड़ी हैं।
जोधपुर वासियों पर 20 साल बाद क्रिकेट का खुमार
बरकतुल्ला खां स्टेडियम में 20 साल बाद क्रिकेट मैच हो रहे हैं। खास बात ये है कि खिलाड़ी भी अधिकतर वही हैं दो 20 साल पहले क्रिकेट के फलक पर चमक रहे थे। ऐसे में जोधपुर के साथ साथ सारी दुनिया इन लीजेंड्स को दोबारा क्रिकेट के मैदान पर देखकर रोमांचित हो रही है। 20 साल के लंबे इंतजार के बाद जोधपुर ने स्टेडियम में क्रिस गेल की आतिशी पारी देखी। इसके बाद युसूफ पठान और इरफान पठान को जूझ कर मैच जिताते देखा। इस रोमांचक मैच ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पढ़ें- यूसुफ-इरफान पठान और क्रिस गेल से बातचीत
गुजरात जायंट्स-भीलवाड़ा किंग्स मैच की झलकियां
गुजरात जायंट्स के कप्तान पार्थिव पटेल और भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान टॉस के दौरान। टॉस के समय राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहे।
जोधपुर में क्रिस गेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। 23 गेदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। गेल 9 चौके और 3 छक्के के साथ 40 बॉल पर 68 रन बनाकर आउट हुए।
भीलवाड़ा किंग्स ने जीता टॉस, गुजरात ने की बल्लेबाजी
टाॅस भीलवाड़ा किंग्स ने जीता और गुजरात को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। क्रिस गेल और लेंडल सिमंस बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेंडल सिमंस 18 बॉल पर 22, पार्थिव पटेल ने 2 गेंद पर 1 रन, केविन ओ ब्रायन 2 गेंद पर 4 बनाकर आउट हुए। गेल 9 चौके और 3 छक्के के साथ 40 बॉल पर 68, थिसारा परेरा ने 11 बॉल पर 19, ग्रीम स्वान 2 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। यशपाल सिंह 37 बॉल पर 58 रन बनाकर आउट हुए। जोगेंदर शर्मा 6 बॉल पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर में गुजरात ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए।
भीलवाड़ा किंग्स के ओपनर विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वान विक मैदान पर उतरे। पोर्टरफील्ड 37 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए। मोर्ने वान विक 16 बॉल में 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेन वाॅटसन 4 बॉल पर 1 रन बनाकर ग्रीम स्वान की बॉल पर बोल्ड हो गए। निक काम्प्टन भी 5 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। युसूफ पठान 18 बॉल पर 39 रन बनाए थे। जेसल कायरा 39 और इरफान पठान रन 26 बनाकर नाबाद रहे। मैच भीलवाड़ा ने 2 गेंद शेष रहते जीत लिया था।
गुजरात जायंट्स के क्रिस गेल और लेंडल सिमंस बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे।
जोधपुर को क्वालिफाई और जयपुर को मिली फाइनल की मेजबानी
जोधपुर में इस लीग से जुड़े तीन मैच होने थे,लेकिन गुरुवार को घोषणा की गई कि जोधपुर को चौथे मैच यानी क्वालिफाई मैच की भी मेजबानी दे दी गई है। इसके साथ ही जयपुर में इस लीग का फाइनल खेला जाएगा जो पहले तय नहीं था। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि टीम की ट्रैवलिंग न हो और मैच के दौरान थकान महसूस न करे इसके लिए क्वालिफाई और फाइनल दोनों मैच राजस्थान में ही कराने का निर्णय लिया गया।
गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज लेंडल सिमंस 18 बॉल पर 22 रन के आउट होने की खुशी मनाते भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी।
जोधपुर में लंबे समय बाद क्रिकेट का ऐसा रोमांच देखने को मिला। जहां इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने चौके-छक्कों की बारिश की।
भीलवाड़ा किंग्स के लिए विलियम पोर्टरफील्ड और मोर्ने वान विक ओपनिंग करने उतरे थे।
20 साल बाद जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में एक बार फिर चौके-छक्कों की बारिश हो रही है। शुक्रवार को लीजेंड्स लीग का मैच देखने पहुंचे दर्शक।
बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित दिखे। यहां आए दर्शकों का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
टी-20 फॉर्मेट में हुए इस मैच का जोधपुरवासियों ने जमकर मजा उठाया। गेल की धुआंधार पारी ने इस मैच का रोमांच बढ़ा दिया था।
गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज क्रिस गेल के आउट होने की खुशी मनाते भीलवाड़ा किंग्स के खिलाड़ी।
ये भी पढ़ें-
क्रिस गेल की शानदार पारी भी नहीं जिता सकी गुजरात जायंट्स को
शुक्रवार शाम लीग का 11वां मैच भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच हुआ था। रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया। गुजरात जायंट्स की टीम ने क्रिस गेल के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत 186 रन बनाए। लेकिन भीलवाड़ा किंग्स ने 5 विकेट खोकर 19.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शुक्रवार शाम क्रिस गेल ने 9 चौके और 3 छक्के लगाकर 40 बॉल में 68 रन की आतिशी पारी खेली। इसके बाद भीलवाड़ा के पठान बंधुओं का कायरा की शानदार बैटिंस से मैच का रुख बदल गया। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही फैंस का जमावड़ा एयरपोर्ट पर होना शुरू हो गया। तेज गर्मी में भी फैंस अपने फेवरेट प्लेयर की एक झलक देखने के लिए बेताब नजर आए। ब्रेट ली और वाटसन जैसे खिलाड़ियों को देख फैंस रोमांचक हुए। (ये भी पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.