- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 2nd Test: Joe Root Says We Made Tactical Blunders, Underestimated India’s Lower Order
लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लिश कप्तान जो रूट ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि उनसे टैक्टिकल गलतियां हुईं। रूट ने कहा कि भारत के लोअर ऑर्डर बैटिंग को कम आंकना सबसे बड़ी भूल थी।
दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 89 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड के सामने आखिरी दिन जीत के लिए 272 रन का टारगेट रखा। जवाब में इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑलआउट हो गई।
कप्तान के तौर पर मुझसे गलतियां हुईं
रूट ने कहा- बतौर कप्तान मेरी तरफ से गलतियां हुईं। अच्छे रणनीति के साथ मैं थोड़ा बेहतर कर सकता था। शमी और बुमराह की पार्टनरशिप निर्णायक साबित हुई। इसमें कोई दो राय नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैंने इसे टैक्टिकली अच्छे से डील किया। बाद में इससे हमें परेशानी हुई। यह लॉर्ड्स में भारतीय टीम की ओर से 9वें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।
बेहतर तरीके से फील्ड सेटिंग की जा सकती थी
रूट ने कहा- यह निराश करने वाली बात है कि हम इस मैच को और बेहतर तरीके से खत्म कर सकते थे, लेकिन नाकाम रहे। मैंने यह आंकने में भूल कर दी कि लोअर ऑर्डर डिफेंडिंग भी मैच का अहम हिस्सा है। मैं इस हार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेता हूं। अब जब मैं पीछे देखते हूं तो लगता है कि और बेहतर तरीके से फील्ड लगाई जा सकती थी। बॉलिंग में भी हमारी लाइन अटैकिंग हो सकती थी।
रूट ने कहा- भारतीय टीम को भी श्रेय दिया जाना चाहिए। उनके बल्लेबाजों ने कुछ कन्वेंशनल शॉट्स लगाए। हम उन्हें गलती करने देना चाहते थे। हमने जल्द से जल्द विकेट लेने के चक्कर में मैच हाथ से गंवा दिया।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए इमोशनल जीत
रूट ने कहा कि मैदान पर हुई गहमा-गहमी की वजह से दोनों टीम के खिलाड़ियों की दोस्ती में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा- विराट कोहली की टीम ने शानदार खेल दिखाया। कुछ इमोशनल मोमेंट्स रहे, जिसकी वजह से उनके लिए जीत कई मायनों में बड़ी रही।
बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी
रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में नाबाद 180 रन बनाए थे। उन्होंने कहा कि मैं अब एक अनुभवी कप्तान बन गया हूं। मैंने कई टेस्ट मैच खेले हैं। बैट्समैन के तौर पर मैं करियर के अहम पड़ाव पर हूं। कई मौकों पर मुझे तरह-तरह की चुनौतियां मिलीं, लेकिन मैं उनसे पार पाता गया। हमारी टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी चुनौती लेनी पड़ेगी और टीम के लिए रन जोड़ने होंगे।
25 अगस्त से शुरू होगा तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने 151 रन से जीता। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले लीड्स में 25 अगस्त से खेला जाएगा। रूट ने कहा कि इंग्लैंड टीम को फिलहाल शांत रहना चाहिए और आगे के मैचों पर ध्यान देना चाहिए। सीरीज में अभी कई मैच बचे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.