झूलन गोस्वामी MCC वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी में शामिल: इंग्लैंड की हीथर नाइट और ओएन मोर्गन के भी नाम, लॉर्ड्स में होगी बैठक
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और इंग्लैंड के दो खिलाड़ी हीथर नाइट और पूर्व कप्तान ओएन मोर्गन MCC वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी(डब्ल्यूसीसी) की लॉर्ड्स में होने वाली बैठक से पहले शामिल किए गए हैं। क्लब ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
WCC की मीटिंग आने वाले सोमवार और मंगलवार को एशेज टेस्ट मैच के पहले होगी।
क्या है MCC और WCC
MCC क्रिकेट के नियम बनाती है और समय-समय पर इसमें भी बदलाव भी करती है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब आज से साल 1787 में अस्तित्व में आया था। इसका हेडक्वार्टर इंग्लैंड का लॉर्ड्स मैदान में है। ICC के आने से पहले MCC के नियमों पर ही क्रिकेट खेला जाता था। ICC आज भी MCC के नियमों पर ही चलता है। MCC अभी भी क्रिकेट के नियम बनाता है, लेकिन वे ICC से हो कर ही गुजरते है।
MCC ने WCC की स्थापना 2006 में की थी। इसमें दुनिया भर के वर्तमान और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और अंपायर शामिल हैं। खेल से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए साल में दो बार बैठक करते हुए MCC और WCC इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी के लिए काम करते है।
MCC का मुख्यालय लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में है।
पिछले साल गोस्वामी ने लिया था संन्यास
विमेंस क्रिकेट में सबसे तेज बॉलर्स में से एक मानी जाने वाली गोस्वामी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, उन्होंने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।
अप्रैल में MCC ने ऑनरी लाइफ मेंबर बनाया था
अप्रैल 2023 में गोस्वामी को MCC ने ऑनरी लाइफ मेंबर बनाया था। गोस्वामी के WCC में आने पर कमेटी के माइक गेटिंग ने कहा कि, मॉर्गन, गोस्वामी और नाईट के आने से हम खुश है। इस सभी प्लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना नाम बनाया है। इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट की समझ है। इसका कमेटी को फायदा होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.