टीमइंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले फील्डिंग की प्रैक्टिस: कोहली- गिल सहित कई खिलाड़ियों ने स्पेशल ड्रील की
- Hindi News
- Sports
- IND Vs WI 1st Test Practice Video; Virat Kohli, Shubman Gill, Ishan Kishan, KS Bharat
बारबाडोस3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- टीमइंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले फील्डिंग की प्रैक्टिस
टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर बुधवार को डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच का आगाज करेगी। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
पहले टेस्ट से एक दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली,ओपनर शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ियों ने कैचिंग और फील्डिंग को बेहतर करने के लिए स्पेशल ड्रील किया। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
BCCI की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन नजर आ रहे हैं। BCCI ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में भी लिखा है कि यह एक कलरफुल फील्डिंग प्रैक्टिस है। वीडियो में सभी खिलाड़ी एक घूमती हुई चीज को बार-बार पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उसे पकड़ने वाला खिलाड़ी पहले अपना कलर चुन लेता है और उसके बाद उसी कलर के हिस्से को पकड़ने की कोशिश कर रहा है।
कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएस भरत, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन स्पेशल ड्रील करते हुए।
डोमिनिका से पहले टीम इंडिया का बारबाडोस में लगा था कैंप
पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका में पहुंचने से टीम इंडिया का बारबाडोस में 5 दिन का कैंप लगा था। सभी खिलाड़ी 3 जून को बारबाडोस में पहुंच गए थे। उसके बाद 5 दिन वहां पर प्रैक्टिस की। टीम इंडिया ने आपस में प्रैक्टिस मैच भी खेले थे। शनिवार को भारतीय खिलाड़ी डोमिनिका पहुंचे। यहां पर प्रैक्टिस की।
बारबाडोस में बीच वॉलीबॉल भी खेले थे टीम इंडिया के खिलाड़ी
जून को टीम इंडिया खिलाड़ी बारबाडोस में पहुंचे के बादमें बीच वॉलीबॉल खेला। BCCI ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी बीच वॉलीबॉल खेलते नजर आ थे।
भारतीय खिलाड़ी सोमवार को बारबाडोस में बीच वॉलीबॉल खेलते हुए।
2019 के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर है टीम इंडिया
टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार 2019 में गई थी। उस दौरे पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया था। 2002 के बाद से टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में सभी टेस्ट सीरीज जीती हैं। भारत ने 2002 के बाद से 8 टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज में खेली हैं। डोमिनिका में भारत ने 2011 में पहला और आखिरी टेस्ट मैच खेला
टेस्ट के बाद 3 वनडे और 5 टी-20
20 से 24 जुलाई तक दोनों टीमें दूसरा टेस्ट खेलेंगी। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट की टीम जारी नहीं की है। टेस्ट के बाद से 27 जुलाई से 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी। फिर 3 अगस्त से 13 अगस्त तक 5 टी-20 मैचों की सीरीज भी होगी, जिसके 2 मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में भी खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज कल से:क्रिकेट किंग था वेस्टइंडीज, 29 टेस्ट सीरीज तक हारा नहीं; जानें भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
दो दिन बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। 12 जुलाई से रोसो आइलैंड में पहला मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज के साथ ही दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले राउंड (2023-25) का आगाज करेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इंडियन फुटबॉलर बोले- लगातार जीत से मोटिवेशन मिला:पर FIFA वर्ल्ड कप अभी दूर, भारत में फुटबॉल को अभी करियर नहीं समझा जाता
पिछले सप्ताह साउथ एशियन फुटबॉल चैंपियनशिप (SAAF) का खिताब भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार जीता। इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीता था। टीम चंद दिनों के फासले में लेबनॉन और कुवैत को हरा चुकी थी। एक के बाद एक सक्सेस से भारतीय फैंस यह उम्मीद रखने लगे कि टीम जल्द ही FIFA वर्ल्ड कप भी खेलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.