टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलियन से नजर नहीं चुराती, जीतती है: वनडे में 2010 तक कंगारु हम पर हावी थे. उसके बाद से हम उसे दौड़ा रहे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ind Vs Aus Odi Series 2023 India Australia Odi Rivalry Rohit Sharma Virat Kohli Steve Smith David Warner
मुंबई6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक दिन बात से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू हो रही है। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह वर्ल्ड कप का साल है और भारत में ही यह टूर्नामेंट होना है।
ऐसे में यह सीरीज एक-दूजे की तैयारियां परखने का मौका है। पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले हम आपके लिए लाए हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया की वनडे राइवलरी पर स्टोरी। इसमें आप जानेंगे कि कैसे एक दशक से ज्यादा तक क्रिकेट का सरताज रही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारतीय जांबाज हावी होने लगे। हम ग्राफिक में दिखाएंगे दोनों टीमों की जीत-हार के आंकड़े, कंगारुओं ने कब से कब तक डोमिनेट किया और भारतीय टीम कब से बराबरी पर आई…
थोड़ा सा बैकग्राउंड जान लेते हैं
वनडे में भी यही हाल होता है। अब तक इस फॉर्मेट के 12 वर्ल्ड कप हुए हैं और इनमें से 5 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। भारत से होने वाले मुकाबलों में भी ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया की ही जीत होती थी। इस सदी की शुरुआत में टीम को लगभग अजेय कहा जाता था। पहले दशक में ऑस्ट्रेलिया वनडे में हम पर हावी रहा। लेकिन, दूसरे दशक में भारत ने कहानी बदल दी। इस राइवलरी में क्या, कब, कहां , कैसे हुआ आगे पढ़िए….
शुरुआत पॉजिटिव रही थी भारत की
6 दिसंबर 1980 को पहली बार जब वनडे क्रिकेट में भारत-ऑस्ट्रलिया आमने-सामने हुए थे। सुनील गावस्कर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कंगारुओं को उनके गढ़ मेलबर्न के मैदान पर हराया था। भारत की 66 रनों की उस जीत का सेहरा संदीप पाटिल के सिर बंधा था। संदीप (64 रन और एक विकेट) ने दोहरा प्रदर्शन कर कंगारुओं को करारी शिकस्त दी थी। यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि भारतीय टीम को टेस्ट में कंगारुओं को उनकी सरजमीं पर पहली बार हराने में 30 साल लग गए थे।
(सुबह पब्लिश करने से पहले यहां ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप खिताब वाला ग्राफिक लगा दें)
अब चलते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया के वनडे सफरनामे पर…
ओवरऑल जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया बहुत आगे
ओवरऑल वनडे मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया से काफी आगे है। दोनों के बीच अब तक 143 मैच खेले गए हैं। इनमें से 53 में भारत को जीत नसीब हुई है, जबकि 80 दफा ऑस्ट्रेलिया जीती है। 10 मैच नो रिजल्ट रहे हैं।
अब देखिए कैसे बराबरी पर आया भारत…
पहले 10 साल में 12 मैच ही जीत सका था भारत
1980 में भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे के बाद के दस साल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 33 वनडे मैच खेले गए थे। इनमें से भारतीय टीम महज 12 ही जीत सकी थी यानी की आधे से भी कम। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने आधे से ज्यादा 18 मैच जीते थे। 3 मैच नो रिजल्ट रहे थे। 1990 से 2000 के बीच भी यही हाल रहा। भारत ने कुल 29 मैचों में से 11 ही जीते। इस बार हमारे जीत का प्रतिशत 34 फीसदी थी।
21वीं सदी के पहले दशक में यह और भी कम हुआ। दोनों टीमों के बीच 2000 से 2010 के बीच सबसे ज्यादा 42 मैच खेले गए, लेकिन हमारी जीत का प्रतिशत और कम होता चला गया। हमने 42 में से 12 मैच ही जीते। तब हमारी जीत का प्रतिशत 28 फीसदी था।
पिछले 10 साल में भारतीय टीम ने कंगारुओं का डटकर सामना किया है। 2010 के बाद अब तक दोनों टीमों के बीच 39 मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 18 और ऑस्ट्रेलिया ने 19 जीते हैं। 2 मैच नो रिजल्ट रहे। पिछले दशक में हमारी जीत का प्रतिशत 46% हो गया है।
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमारी स्थिति खराब
हमने भले ही कंगारुओं से उनके घर में पहला मैच जीता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियन को उनके घर में हराना हमारे लिए कभी आसान नहीं रहा है। हमने ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में 54 मैच खेले हैं, लेकिन 14 ही जीत सके हैं।
आंकड़े अगले ग्राफिक में देखिए…
घर में मुकाबला बराबरी का
भारतीय सरजमीं की बात करें तो दोनों देशों के बीच मुकाबला बराबरी का है। भारतीय पिचों पर दोनों टीमों का 64 दफा आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने 29 और ऑस्ट्रेलिया ने 30 जीते हैं। शेष 5 मैच नो रिजल्ट रहे हैं। आंकड़े ग्राफिक में देखिए…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.