टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI: सीरीज जीतने के बाद तीसरे वनडे में ये 5 बदलाव कर सकते हैं रोहित, कुलदीप-शिखर की वापसी तय
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Team India Possible Playing 11 Vs West Indies; Rohit Sharma, Kuldeep Yadav And Shikhar Dhawan
अहमदाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार 11 फरवरी को अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा। लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी रोहित एंड कंपनी की नजर आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेगी। तीसरे वनडे में कप्तान रोहित कई बदलाव कर सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
ओपनिंग जोड़ी और नंबर 3
तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। मैच में कप्तान रोहित के साथ शिखर धवन नजर आ सकते हैं। धवन कोरोना होने के चलते पहला मैच नहीं खेल सके थे और दूसरे मैच में उनको मौका नहीं मिला था, लेकिन तीसरे मुकाबले में उनको मौका मिलना तय माना जा रहा है। पहले मैच में ईशान किशन टीम के सलामी बल्लेबाज बने थे। वहीं, दूसरे मुकाबले में पंत को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन दोनों खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धवन टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
नंबर 3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली ही नजर आ सकते हैं। पहले दोनों मैचों में विराट ने बल्ले से निराश किया था। पहले वनडे में वह 8 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरे मैच में 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अंतिम मुकाबले में कोहली जरूर फॉर्म की तलाश में मैदान पर उतरेंगे।
बतौर विकेटकीपर ईशान को मिल सकता है मौका
नंबर 4 पर केएल राहुल, पांच पर सूर्यकुमार यादव और बतौर विकेटकीपर ईशान किशन प्लेइंग-XI में नजर आ सकते हैं। राहुल ने दूसरे मैच में बढ़िया बैटिंग करते हुए 48 गेंदों पर 49 रन बनाए थे, जबकि सूर्या ने भी मुश्किल परिस्थितियों में 64 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में सूर्यकुमार ने 34 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मैच फिनिश किया था।
बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। ईशान ने पहला मैच भी खेला था और 28 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, पंत पहले दो मैचों में 14.50 की औसत से केवल 29 रन ही बना सके हैं। पंत पिछले काफी समय से लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उनको आराम भी दिया जा सकता है।
चहल की जगह कुलदीप को मौका
स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को देखा जा सकता है। कुलदीप की वनडे टीम में वापसी हुई है और अब सीरीज जीतने के बाद उनको खेलने का मौका मिल सकता है। चहल ने पहले दो मैचों में 5 विकेट लिए हैं और उनको आराम मिलना तय नजर आ रहा है। दूसरे स्पिनर के रोल में वॉशिंगटन सुंदर खेल सकते हैं। सुंदर भी पहले दो मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं।
सा. अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में चाहर का प्रदर्शन
पेस अटैक में भी होंगे बदलाव
तेज गेंदबाजी में भी मोहम्मद सिराज की जगह आवेश खान और शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। आवेश ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और सिराज की जगह वह खेल सकते हैं। आवेश के पास गति है और वो शुरुआती ओवर्स में विकेट चटकाने में माहिर है। अगर वह तीसरे वनडे में खेलते हैं, तो यह मुकाबला उनका वनडे डेब्यू होगा।
शार्दूल भी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में उन्हें आराम देकर चाहर पर दांव लगाया जा सकता है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में दीपक चाहर ने 2 विकेट लेने के साथ बल्ले से भी 54 रन बनाए थे। तीसरे पेसर के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा टीम में बरकरार रह सकते हैं। कृष्णा दूसरे वनडे में 4 विकेट लेने के साथ मैन ऑफ द मैच रहे थे।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित-XI
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, आवेश खान, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.