टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-XI: आखिरी मैच में 4 बड़े बदलाव कर सकता है भारत, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका; एक का हो सकता है डेब्यू
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand 3rd T20 Probable Playing 11; Today IND NZ T20 Cricket Team Players List And Squad
कोलकाता9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कोलकाता में आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। जयपुर और रांची में मिली जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में आज टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा टीम के कई खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कोलकाता में भारतीय टीम किन XI खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
रांची में हिटमैन का प्रदर्शन
ओपनिंग जोड़ी
इस मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिल सकता है। केएल राहुल और रोहित शर्मा के बजाय इस मैच में राहुल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज बहुत ही शानदार फॉर्म में हैं। इस साल IPL में 635 रन बनाने के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 5 मैचों में भी उनके बल्ले से 259 रन देखने को मिले थे। वहीं, रोहित शर्मा ने भी पहले दोनों मैचों में कप्तानी पारी खेलते हुए 48 और 55 रनों के स्कोर बनाए हैं। इस मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी।
मिडिल ऑर्डर
नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव, नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर और बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। सूर्यकुमार जयपुर में खेले गए पहले मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे थे। उन्होंने 40 गेंदों पर बढ़िया खेल दिखाते हुए 62 रनों की पारी खेली थी। वहीं, श्रेयस अय्यर को अभी तक सीरीज में कुछ खास बैटिंग का मौका नहीं मिला है। पहले मैच में वह 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके थे। कोलकाता में वह जरूर बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब रहेंगे।
मैच में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को प्लेइंग-XI का टिकट मिल सकता है। पंत पिछले काफी समय से लगातार खेल रहे हैं, ऐसे में उनको आराम देकर कप्तान रोहित शर्मा ईशान पर दांव लगा सकते हैं। ईशान पिछले काफी समय से बढ़िया लय में नजर आए हैं और आज के मैच में उनको मौका मिलने के पूरे आसार हैं।
ऑलराउंडर्स
पहले दो मैचों में बतौर ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और अक्षर पटेल को मौका मिला था और आगे भी इन दोनों को खेलते देखा जा सकता है। कहने को तो वेंकटेश को हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में खिलाया जा रहा है, लेकिन पहले दो मैचों में उनको बॉलिंग का मौका नहीं मिला। कोलकाता में शायद उनको गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। वहीं, अक्षर पटेल भी गेंद और बल्ले से जरूरत पड़ने पर दमदार खेल दिखा सकते हैं। रांची में उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
चहल की होगी वापसी?
कोलकाता में रविचंद्रन अश्विन को आराम देकर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-XI में शामिल किया जा सकता है। पहले दोनों मैचों में अश्विन के चलते उनको खेलने का अवसर नहीं मिल सका था, लेकिन आज उन पर सभी की निगाहें रहेंगी। चहल अभी तक 49 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 63 विकेट ले चुके हैं और आज अगर उनको अंतिम एकादश का टिकट मिलता है, तो वह जरूर अच्छा करने के लिए बेताब रहेंगे।
युवा पेस अटैक
कोलकाता में बतौर तेज गेंदबाजों में दीपक चाहर, हर्षल पटेल और आवेश खान को मौका मिल सकता है। पेस अटैक की कमान पहले दो मैचों में 2 विकेट लेने वाले दीपर चाहर संभाल सकते हैं। वहीं, आवेश को भुवनेश्वर कुमार की जगह डेब्यू का मौका मिल सकता है। हाल फिलहाल के समय में आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। IPL 14 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आवेश ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे।
तीसरे पेसर की भूमिका में हर्षल पटेल एक बार फिर से नजर आ सकते हैं। रांची में डेब्यू करते हुए हर्षल ने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया था और मैन ऑफ द मैच रहे थे। आखिरी मैच में भी उनसे ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.