टीम इंडिया के खिलाड़ियों के घर-मोहल्लों से LIVE: कोरोना की वजह से घरों के बाहर पहले की तरह भीड़ नहीं, पड़ोसियों को भरोसा- जीतेगा तो भारत ही
3 मिनट पहले
कुछ घंटे बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है। कश्मीर के लाल चौक से दिल्ली के लाल किले तक, मनाली से मदुरई तक, गांधीनगर से गुवाहाटी तक सिर्फ क्रिकेट की बातें हैं। सबकी नजर टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों पर है, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
हम आपको बता रहे हैं कि इन खिलाड़ियों के घर में क्या चल रहा है। उनके मोहल्ले में रहने वाले क्या सोच रहे हैं। यही वे लोग हैं जिन्होंने एक खिलाड़ी को स्टार बनते करीब से देखा है। हमारे रिपोर्टर उनके साथ मौजूद हैं। उनकी हर बात और माहौल को आप तक पहुंचाएंगे।
1. भुवनेश्वर कुमार, मेरठ
भुवनेश्वर के घर मेरठ में फिलहाल परिवार का कोई सदस्य नहीं है। उनके घर के बाहर पड़ोसी जुटे हैं। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी हैं। उनका कहना है कि भारत हमेशा पाकिस्तान से जीतता है, इसलिए उम्मीद है कि आज भी भारत ही जीतेगा। इसमें भुवनेश्वर का भी बड़ा रोल रहेगा।
2. रोहित शर्मा, मुंबई रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली में आहूजा टावर में रहते हैं। इस टावर के 29वें फ्लोर पर उनका घर है। भारत-पाकिस्तान के मैच के बावजूद टावर के बाहर माहौल सामान्य है। बहुत ज्यादा हलचल नहीं है। लोग भी कम ही दिखाई दे रहे हैं। रोहित के पड़ोसी पंकज का कहना है कि कोरोना की वजह से अब पहले जैसा माहौल नहीं बन पा रहा है। पहले यहां बड़े स्क्रीन लगाए जाते थे। अब प्रशासन से इसकी इजाजत नहीं है।
रोहित के पड़ोसी पंकज का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के बावजूद पहले जैसा माहौल नहीं है। इसकी बड़ी वजह कोरोना है।
3. राहुल चाहर, आगरा
आगरा में रहने वाले राहुल चाहर से परिवार और कोच को बहुत उम्मीद है। राहुल के पिता देशराज चाहर का कहना है कि इंडिया-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है। राहुल समेत पूरी टीम से उम्मीद है कि वे आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मां ऊषा कहती है कि मैं पूरी टीम के लिए दुआ कर रही हूं। बेटे को मौका मिले और वह अच्छा करे। टीम को जिताए।
राहुल चाहर के पिता देशराज और मां ऊषा। दोनों को उम्मीद है कि बेटे को मौका मिलेगा और वह टीम को जिताएगा।
4. विराट कोहली, गुरुग्राम
वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मुंबई में रहते हैं, लेकिन गुरुग्राम में भी उनका एक घर है। हालांकि, घर के बाहर शांत माहौल है। यहां मैच का कोई असर नहीं है।
विराट कोहली का गुरुग्राम वाला घर।
5. मोहम्मद शमी, मुरादाबाद
मोहम्मद शमी के कोच मोहम्मद बदरुद्दीन।
दैनिक भास्कर संवाददाता उमेश शर्मा ने मुरादाबाद में मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन से बातचीत की। उन्होंने कहा- टीम अच्छा ही करेगी। हमारे प्लेयर्स फॉर्म में हैं। शमी जब शुरुआत में मेरे पास आया तो काफी डरा-डरा रहता था। उसके पास रफ्तार तो जबददस्त थी, लेकिन लाइन-लैंथ कमजोर थी। बंगाल जाकर उसका खेल ही बदल गया। वह अक्सर पुरानी बॉल घर ले जाता था। रिवर्स स्विंग तो उसको विरासत में मिली। उसके घर वाले कहते थे कि बॉल चमकाने के चक्कर में वो हर ट्राउजर लाल कर लेता है। अब तो कपड़े धोने के लिए किसी को रखना पड़ेगा।
ग्राउंड पर दैनिक भास्कर के रिपोर्टर- अमरोहा से उमेश शर्मा, मेरठ से शालू अग्रवाल, आगरा से गौरव भारद्वाज, मुंबई से मनीष भल्ला और राजेश गाबा, दिल्ली-एनसीआर से रवि यादव।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.