टीम इंडिया के चयन पर फिर उठे सवाल: पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन ने स्क्वॉड कम्पोजीशन को बताया रिस्की, बोले – तेज गेंदबाजों की कमी खल सकती है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Australian Cricketer Mitchell Johnson Called The Squad Composition Risky, Said The Lack Of Fast Bowlers Can Be Missed
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंडिया का स्क्वॉड कम्पोजीशन थोड़ा सा रिस्की नजर आता है, क्योंकि बाउंसी पिचों के लिए भारत के पास शायद एक तेज गेंदबाज की कमी है। ये मानना है पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर मिशेल जॉनसन का। मिशेल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे।
हाल ही में जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा हुई तो सामने आया कि अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी रिजर्व खिलाड़ी होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल 15 सदस्यीय टीम में शामिल होंगे। सिलेक्टर्स कमिटी का यह फैसला कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि शमी को छोड़कर उन्होंने बुमराह,हर्षल, अर्शदीप और भुवनेश्वर पर भरोसा जताया।
जॉनसन ने कहा, ‘यदि आपकी टीम में एक ऑल-राउंडर (तेज गेंदबाज), दो स्पिनर्स और चार तेज गेंदबाज हैं तो ये एक तरीके से थोड़ा रिस्की है, लेकिन इंडिया शायद दो तेज गेंदबाजों और एक ऑल-राउंडर (हार्दिक पंड्या) और दो स्पिनर्स को साथ खिलाने पर विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। कुछ परिस्थितियों में शायद चार भी। उदाहरण के लिए पर्थ। मुझे लगता है ये उनकी योजना है, लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ यह थोड़ा रिस्की हो सकता है।’
दरअसल, मिशेल जॉनसन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए भारत आए हुए हैं। इसी दौरान भारतीय टीम के सिलेक्शन को लेकर उन्होंने अपने विचार रखे।
पहले भी कई दिग्गज टीम सिलेक्शन को लेकर रख चुके हैं अपनी राय
जॉनसन से पहले भी कुछ पूर्व क्रिकेटर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम इंडिया के सिलेक्शन पर सवाल उठाए थे। 1983 की वर्ल्ड चैंपियन टीम के मेंबर कृष्णम्माचारी श्रीकांत, पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने मोहम्मद शमी, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जाहिर की थी।
मैं हर्षल की जगह शमी को चुनता : श्रीकांत
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘अगर मैं सिलेक्शन कमेटी का चेयरमैन होता, तो मोहम्मद शमी टीम में जरूर होते। हम ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं। उनके पास पेस है और बाउंस करने की क्षमता है। वह शुरुआती ओवर में विकेट ले सकता है। ऐसे में मैं हर्षल के बजाय शमी को टीम में रखता। इसमें कोई संदेह नहीं कि हर्षल पटेल एक अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन परिस्थितियों के मुताबिक मोहम्मद शमी बेहतर खिलाड़ी साबित होते।’
अजहर बोले- शमी और अय्यर को टीम में न देखकर हैरान हूं
वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी सिलेक्शन कमेटी के इस फैसले से नाखुश थे। उन्होंने ट्वीट कर के अपनी नाराजगी जाहिर भी की थी। उन्होंने कहा था, ‘टी-20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को न देखकर हैरान हूं। मेरी नजर में श्रेयस को दीपक हुड्डा की जगह तो मोहम्मद शमी को हर्षल पटेल की जगह टीम में होना चाहिए।’
सैमसन की अनदेखी गलत है : कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी कहा था, ‘संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी के लिए ये थोड़ा अनफेयर है। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया जाना चाहिए था। उन्होंने ऐसी क्या गलती की है जिसके चलते उन्हें टीम में स्थान नहीं दिया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया की घरेलू सीरीज में भी सैमसन को नजरअंदाज किया गया था। मैं ऋषभ पंत के बजाय संजू सैमसन को चुनता।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.