टीम इंडिया के फेल होने का राज: मैथ्यू हेडन ने कहा- IPL में धीमी गेंद खेल रहे थे भारतीय, अफरीदी की तेजी ने सरप्राइज कर दिया
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन शाह अफरीदी ने काफी तंग किया। उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों के विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर और इस वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के बैटिंग कंसलटेंट बनाए गए मैथ्यू हेडन ने अफरीदी के आगे भारतीय बल्लेबाजों के फेल होने का कारण बताया है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (दाएं) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मैथ्यू हेडन।
तेजी का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे भारतीय
हेडन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज IPL में 130-135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। लेकिन, शाहीन शाह अफरीदी 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रेंज में बॉलिंग करते हैं। भारतीय बल्लेबाज पारी की शुरुआत में इस तरह की तेज गेंदें खेलने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे और जल्दी-जल्दी विकेट गंवा बैठे।
पहले ही ओवर में आउट हुए थे रोहित
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट हो गए थे। उन्हें अफरीदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने अपने करियर में 22वीं बार टी-20 इंटरनेशनल मैच के पहले ही ओवर में विकेट लिया था। अफरीदी ने अपने दूसरे ओवर में केएल राहुल का विकेट लिया। भारतीय पारी के आखिरी हिस्से में उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट भी गंवा दिया।
शाहीन की गेंद पर केएल राहुल इस तरह बोल्ड हुए। इससे पहले शाहीन ने रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट किया था।
पांच सप्ताह में इतनी अच्छी बॉलिंग नहीं देखी
हेडन ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के अन्य गेंदबाजों से बहुत अलग हैं। वे नई गेंद के साथ तेज गति से इनस्विंग यॉर्कर डालने में सक्षम हैं। भारत के खिलाफ जिन दो गेंदों पर उन्होंने रोहित और राहुल को आउट किया वे कमाल की गेंदें थीं। हेडन ने यहां तक कह दिया कि उन्होंने पिछले पांच सप्ताह में इससे अच्छी बॉलिंग नहीं देखी थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.