टीम इंडिया के लिए घातक है न्यूजीलैंड: कोहली की टीम को ICC इवेंट में लगातार तीसरी बार हराया, विराट केवल गले मिलते रहे
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को टीम इंडिया न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गई। न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरी बार ICC इवेंट में भारत को हराया है। तीनों बार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन रहे हैं। पहले भारतीय टीम 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारी। इसके बाद टीम इंडिया को ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया और अब टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर केन विलियमसन की टीम ने भारत को मात दे दी है।
तीनों बार विराट कोहली और केन विलियमसन की एक ही तरह की तस्वीर वायरल हुई हैं। फोटो में विराट न्यूजीलैंड के कप्तान को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार तो इस फोटो को लेकर फैंस कोहली को ट्रोल भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि विराट केवल विलियमसन को गले लगाने ही ICC इवेंट में जाते हैं।
आइए आपको बताते हैं न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दो बार कैसे ICC इवेंट में मात दी…
2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली
2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल- भारत 18 रन से हारा
2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19 गेंदों के अंदर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट गंवा दिए। रोहित और राहुल एक-एक रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने थे, जबकि कोहली का विकेट बोल्ट ने लिया था।
इसके बाद दिनेश कार्तिक सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने और भारतीय टीम 24 रन पर चार विकेट खोकर हार के कगार पर पहुंच गई। 92 रन पर भारत के छह विकेट गिर गए। इसके बाद धोनी और जडेजा ने 116 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था, तभी बोल्ट ने जडेजा को आउट कर मैच बदल दिया। मार्टिन गप्टिल के थ्रो ने धोनी को रन आउट कर दिया। टीम इंडिया 18 रन से मैच गंवा बैठी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद दोनों टीमों के कप्तान
2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
बारिश के कारण पहले तीन दिनों तक बहुत कम खेल हुआ। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट, टिम साउथी, काइल जैमीसन, नील वैगनर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने खतरनाक गेंदबाजी की और भारत 217 रनों पर आउट हो गया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पूरी टीम 249 रनों पर ऑल आउट हो गई।
टीम इंडिया दूसरी पारी में भी अच्छा नहीं कर पाई और पूरी टीम 170 रन के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई। न्यूजीलैंड को 139 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए, लेकिन विलियमसन ने और टेलर ने 96 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। काइल जैमीसन ने मैच में सात विकेट झटके, वो प्लेयर ऑफ द मैच थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.