टीम इंडिया के सरेंडर का कारण बने 5 ब्लंडर: बिना होम वर्क किए सबसे बड़े एग्जाम में उतरी हमारी टीम, IPL का अनुभव सस्ती कोचिंग जैसा साबित हुआ
दुबई3 मिनट पहले
जो कभी नहीं हुआ वह रविवार को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में हो गया। 29 साल में पहली बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी। 1992 से चल रहा लगातार 12 जीत का सिलसिला थम गया। थमा भी ऐसे मानो पाकिस्तान ने सभी 12 हार का हिसाब एक झटके में चुकता कर दिया हो। भारत के शर्मनाक प्रदर्शन के पीछे कप्तान, खिलाड़ियों और टीम की 5 बड़ी गलतियों का योगदान रहा। चलिए सभी के बारे में एक-एक कर जान लेते हैं।
सबको पता था शाहीन क्या करेंगे, क्या प्लानिंग के वक्त सो रहे थे रोहित और राहुल
शाहीन शाह अफरीदी मौजूदा समय में टी-20 क्रिकेट में सबसे खतरनाक ओपनिंग ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं। 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से फुल लेंथ इन कटर गेंद उनकी ताकत है। उन्होंने अपने करियर की 62वीं पारी में 22वीं बार पहले ओवर में विकेट लिया है। वे पावर प्ले ओवर्स में भी खूब विकेट चटकाते हैं। लगता है रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपना होमवर्क नहीं किया और ऐसे ट्रैप में फंस गए, जिसके बारे में पूरी दुनिया जानती है। रोहित पहले ओवर में आउट हुए। राहुल भी पावर-प्ले में ही विकेंट गंवा बैठे।
वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की तरह पंत ने फिर दिखाई गैरजिम्मेदारी
टीम इंडिया के तीन विकेट 31 रन पर गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत ने कप्तान विराट कोहली के साथ पारी को संभालने की कोशिश की। ये दोनों मिलकर टीम को 84 रन तक पहुंचा चुके थे। लेकिन, यहां पंत गलत शॉट खेलकर आउट हो गए और भारत की 175 रन के ऊपर पहुंचने की उम्मीद भी जाती रही। पंत इसी तरह 2019 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए थे। तब वे 24/4 के स्कोर पर क्रीज पर उतरे थे। लेकिन, जब टीम 71 रन पर पहुंची तब खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा दिया।
काम के न काज के, दुश्मन अनाज के साबित हुए हार्दिक पंड्या
यह साफ हो गया था कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी नहीं करेंगे। उनकी बल्लेबाजी फॉर्म पहले से फीकी चल रही थी। इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। यह दांव फुस्स साबित हुआ। पंड्या 8 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बना पाए और डेथ ओवर में कोई मोमेंटम नहीं दे सके।
बाउंसर का इस्तेमाल किया ही नहीं
विराट कोहली की गेंदबाजी रणनीति पूरी तरह फ्लॉप रही। भारत को शुरुआत से ही विकेट की दरकार थी, लेकिन विराट किसी ठोस प्लान के साथ नहीं उतरे। पहले चार ओवर में चार अलग-अलग गेंदबाजों को ट्राई किया। हैरानी की बात यह रही कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों के खिलाफ असहज पाकिस्तान बल्लेबाजों पर एक भी बाउंसर ट्राई नहीं किया।
बाबर और रिजवान के खिलाफ नहीं था प्लान-बी
इस मैच से पहले पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को ही भारत के लिए खतरा कहा जा रहा था। गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और बल्लेबाजी में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान। यही तीनों महफिल लूट ले गए। जब बाबर और रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भारतीय टीम मानो इस इंतजार में थी कि वे खुद अपना विकेट देंगे। गेंद को स्विंग नहीं मिल रही थी और भारतीय गेंदबाजों के पास उनके खिलाफ कोई प्लान नहीं था। कम स्कोर बनाने के बाद फील्डिंग के दौरान भारतीय क्रिकेटरों की बॉडी लेंग्वेज भी विजेता जैसी नहीं थी। टीम इंडिया का अंदाज कुछ ऐसा था कि मानो उन्हें खुद इस स्कोर पर जीतने का यकीन नहीं हो।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.