- Hindi News
- Sports
- Cricket
- T 20 World Cup Ben Stokes May Be Out Of T20 World; England Team’s Chief Coach Silverwood Said – Stokes Will Be Given As Much Time As He Needs To Recover Mentally
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेन स्टोक्स पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हैं।
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स आगामी टी-20 वर्ल्डकप से बाहर रह सकते हैं, हालांकि अभी इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाद से क्रिकेट से ब्रेक लिए हुए हैं। वहीं टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने हाल ही में बयान दिया है कि वह स्टोक्स को टीम में वापसी का दबाव नहीं डालेंगे। उनके लिए स्टोक्स का मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा मायने रखता है।
सिल्वरवुड ने कहा, ‘स्टोक्स को मानसिक रूप से स्वस्थ होने के लिए जितना समय चाहिए उतना उन्हें दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता है कि ऐसे मामलों में आप किसी पर दबाव बना सकते हैं। जब तक कि वह स्वयं आकर न कहें कि मैं खेलने के लिए तैयार हूं, तब तक मैं उनका इंतजार करूंगा। हमारे लिए बेन और उनके परिवार का स्वस्थ रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है ताकि वह दमदार वापसी कर सके।’
10 सितंबर से पहले टीम की घोषणा करनी होगी
10 सितंबर तक सभी देशों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)को टीमों की लिस्ट भेजनी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड टीम की घोषणा बुधवार या गुरुवार को हो सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने अभी तक स्टोक्स से इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि स्टोक्स आगामी टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
स्टोक्स पांच मैचों की सीरीज में भी टीम के हिस्सा नहीं हैं
स्टोक्स भारत के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं। वहीं उन्होंने IPLके बचे हुए मैचों से भी दूरी बना चुके हैं। स्टोक्स ने आखिरी टूर्नामेंट पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लिया था। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 3-0 से पाकिस्तान से जीत हासिल की थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.