टी-20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया का इंग्लैंड से आज वार्म अप मैच, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर टाइमिंग तक यहां सब कुछ जानें
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले आज विराट की सेना का सामना आज वार्म अप मैच में इंग्लैंड के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के बाद टीम इंडिया 20 अक्टूबर को एक और वार्म अप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
टीम इंडिया के वार्म अप मैचों का शेड्यूल
18 अक्टूबर, भारत Vs इंग्लैंड पहला वार्म अप मुकाबला
20 अक्टूबर, भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वार्म अप मैच
टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2021 में वार्म अप मैच कब खेले जाएंगे?
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को दो वार्म अप मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला इंग्लैंड से सोमवार (18 अक्टूबर) यानी आज खेला जाएगा। वहीं, भारत दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से बुधवार (20 अक्टूबर) को भिड़ेगा।
दोनों मुकाबले कहां खेले जाएंगे?
भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों वार्म अप मुकाबले दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस मैदान पर IPL के दौरान भी खेल चुके हैं।
कितने बजे शुरू होंगे भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2021 वॉर्म अप मैच?
भारतीय टीम के दोनों मुकाबले अलग-अलग टाइम पर हैं। पहला वार्म अप मैच आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, टीम इंडिया का दूसरा वार्म अप मैच दोपहर साढ़े तीन बजे खेला जाएगा। ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।
टीम इंडिया के वार्म अप मैचों का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
भारतीय टीम के वार्म अप मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। आप मैच हिंदी व इंग्लिश कमेंट्री दोनों में देख सकते हैं।
वार्म मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां और लाइव अपडेट्स आप दैनिक भास्कर पर भी देख सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.