टी-20 वर्ल्ड कप में आज AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर के सामने होगी श्रीलंका के स्पिनर्स की चुनौती; मैच में बन सकते ये हैं अहम रिकॉर्ड्स
दुबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक एक ही मैच खेला है, जबकि युवा खिलाड़ियों वाली श्रीलंकाई टीम क्वालिफायर को मिलाकर कुल चार मुकाबले खेल चुकी है और सभी जीत भी चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच बीते इतिहास में काफी रोमांचक मुकाबले खेले गए हैं और आज भी कांटे की टक्कर की उम्मीद है।
वार्नर की फॉर्म चिंता का विषय
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था। हालांकि, उस मैच में डेविड वार्नर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। साउथ अफ्रीका के मैच को छोड़ भी दिया जाए, तो उससे पहले भी वार्नर ने पिछले काफी समय से बल्ले से निराश किया है। IPL फेज-2 के दौरान खराब फॉर्म के चलते उनको टीम से ड्रॉप तक कर दिया गया था। श्रीलंका के खिलाफ वह जरूर बड़ी पारी खेलने लिए मैदान पर उतरेंगे।
तेज गेंदबाजों पर रहेगी नजर
ऑस्ट्रेलिया का दारोमदार अपने तेज गेंदबाजों पर टिका रहेगा। जोश हेजलवुड ने IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अपनी काबिलियत साबित की थी। उनके साथ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
श्रीलंका है विजय रथ पर सवार
दासुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम बहुत ही शानदार फॉर्म में है। टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में क्वालिफायर स्टेज को मिलाकर लगातार 4 मैच जीते हैं। टीम में बेहतरीन स्पिनर हैं और उनके खिलाफ धीमी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।
पिच एंड कंडीशंस
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद रही है। वेस्टइंडीज इसी मैदान पर 55 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने आसानी से टारगेट का पीछा किया था। दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर बाद में बैटिंग करना बढ़िया ऑपशन रहेगा। दूसरी पारी में ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है।
टीम न्यूज
– ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने साफ कर दिया है कि श्रीलंका के खिलाफ टीम की प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव देखने को मिलेगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार मौका मिलने पर वह अच्छा करना चाहेंगे।
– श्रीलंका की टीम एक बदलाव कर सकती है। टीम में ऑफ स्पिनर महेश तीक्षाणा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। अगर वह खेलते हैं तो शायद बिनुरा फर्नांडो को बाहर बैठना पड़ सकता है।
मैच प्रिडिक्शन
कागजों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आती है। टी-20 इंटरनेशनल में भले ही दोनों टीमों के बीच आठ मैचों में बराबरी का स्कोर रहा हो, लेकिन कंगारू टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले चारों टी-20 मैचों में जीत दर्ज की है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी दोनों के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं और दो में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को देखते हुए AUS का पलड़ा भारी दिख रहा है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच अभी तक टी-20 क्रिकेट में 399 छक्के लगा चुके हैं। मैच में एक छक्का लगाने के साथ ही उनके इस फॉर्मेट में (400 छक्के) पूरे हो जाएंगे।
- श्रीलंका के खिलाफ अगर ग्लेन मैक्सवेल 7 छक्के लगाने में सफल रहे तो T-20I में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे।
- मैच में 4 विकेट लेने के साथ ही लाहिरू कुमारा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.