2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को होगा। वहीं, फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से ट्वीट के जरिए टूर्नामेंट के आयोजन की तारीखों की जानकारी दी गई। ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला भी देखने को मिलेगा। टीम इंडिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है।
अब तक 14 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा चुका है। 1984 में इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन किया गया था। भारतीय टीम 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में चैंपियन रही है। वहीं, श्रीलंका ने 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में खिताब जीता था। पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में यह टूर्नामेंट जीत चुकी है।
छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की पांचों टीमों को सीधा एंट्री मिली है। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं, जबकि छठीं टींम का फैसला क्वालिफायर मुकाबलों के आधार पर होगा।
जय शाह बने रहेंगे ACC के प्रेसिडेंट
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि साल 2024 तक जय शाह ही ACC अध्यक्ष बने रहेंगे। ACC की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि ACC के सभी सदस्यों ने एकमत से तय किया है कि जय शाह का बतौर एसीसी प्रेसिडेंट कार्यकाल 2024 तक के लिए बढ़ा दिया जाए।
पहले पाकिस्तान में होना था आयोजन
एशिया कप को 2020 में पाकिस्तान में होना था, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया। उसके बाद 2021 में भी इसका आयोजन नहीं हो सका और फिर 2022 में टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमति बनी। शनिवार 19 मार्च को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में इस पर औपचारिक सहमति बनी है।
अब 2023 का एशिया कप पाकिस्तान करेगा होस्ट
अगले साल भी एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने यह फैसला किया था। 2023 के वर्ल्ड कप को देखते हुए 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा। अब यह भी देखना होगा कि पाकिस्तान में एशिया कप खेलने भारतीय टीम जाती है या नहीं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.