टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बोले बुमराह: दुखी हूं…जैसे ही ठीक हो जाऊंगा, टीम इंडिया का हौसला बढ़ाऊंगा
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के कारण दुखी है। तेज गेंदबाज ने मंगलवार को अपनी चोट पर चुप्पी तोड़ी है।
28 साल के बुमराह एक सोशल पोस्ट में लिखा है- ‘दुखी हूं…क्योंकि इस समय टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हूं। लेकिन, उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। जिनसे मुझे शुभकामनाएं, देखभाल और सपोर्ट मिला। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा। वैसे ही टीम इंडिया को चियर करूंगा।
वे पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे।एक दिन पहले सोमवार को BCCI की मेडिकल टीम ने स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उनके बाहर होने की पुष्टि की।
बुमराह पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं। माना जा रहा है कि उनको फिट होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है। वे एशिया कप से भी बाहर रहे थे।
अब देखिए बुमराह का टी-20 इंटरनेशनल करियर…
अब देखिए ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह का परफॉर्मेंस…
शमी-सिराज हो सकते हैं विकल्प
बोर्ड ने सीमित ओवर के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए बुमराह के विकल्प की घोषणा नहीं की है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को बुमराह की जगह टीम में चुना जा सकता है।
आवेश खान-उमरान मलिक पर भी सिलेक्टर्स की नजर होगी। बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द की जाएगी।
पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 7 विकेट लिए थे बुमराह ने…
गांगुली के बयान ने खेलने की उम्मीद जगाई थीं
5 दिन पहले भी BCCI के एक अधिकारी ने भास्कर को बताया था कि बुमराह चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे। इसके बाद बोर्ड प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा था कि बुमराह अभी बाहर नहीं हुए हैं और डिटेल्ड रिपोर्ट आने और विशेषज्ञों से सलाह के बाद ही उन पर फैसला किया जाएगा।
कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि जब तक एक्सपर्ट से बात नहीं होती, तब तक वे यह नहीं मानेंगे कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। ऐसे में फैंस उनके वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद कर रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला
बुमराह ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज में खेला था। 3 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच को यॉर्कर गेंद पर बोल्ड किया था। जिसके बाद खुद फिंच ने उनकी तारीफ की थी। हालांकि, अगले मैच में वो थोड़े महंगे रहे। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन दे दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.