टी-20 वार्मअप मैच का पहला दिन: ऑफिशियल वार्मअप मैच में इंग्लैंड को मिली जीत, 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही वार्म अप मैच का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को हुए पाकिस्तान VS इंग्लैंड के वार्मअप मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण 19-19 ओवर के इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 161 रन का टारगेट दिया। महज 15 ओवर में इंग्लैंड ने टारगेट चेज कर पाकिस्तान को मात दे दी।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की बॉल पर सैम करेन को अपना कैच थमा बैठे। शान के बाद पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे मोहम्मद वसीम। उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए। क्रिस जॉनसन की बॉल पर वसीम ने अपना कैच जोस बटलर को थमाया और पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज डेविड विले ने पाकिस्तान के 2 विकेट चटकाए।
शाहीन अफरीदी चोट के बाद नहीं कर सके अच्छी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी कोई कमाल नहीं दिखा सके। उन्होंने इस मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सके। हालांकि वो टीम के लिए किफायती साबित हुए और उनके 2 ओवर में बल्लेबाज केवल 7 रन ही बना सके। गौरतलब है कि शाहीन ने इंजरी से रिकवरी के बाद इस मैच से वापसी की है। वो लंदन में इलाज करवा रहे थे।
वहीं, अगर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात की जाए तो हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा (45 रन) रन बनाए। 24 गेंदों में ब्रूक ने चार छक्के और 2 चौके भी जड़े। सैम करेन ने 14 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 33 रनों की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद वसीम ने इंग्लैंड के 2 विकेट झटके और बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन पहुंचा दिया। शादाब खान और नसीम शाह ने भी 1-1 विकेट चटकाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.