टेबल-टेनिस WTT कंटेंडर के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला जोड़ी: सेमीफाइनल में नंबर-1 सीड युबिन और जिही की कोरियाई जोड़ी को 3-2 से हराया
- Hindi News
- Sports
- Table Tennis WTT Contender Tunis 2023 Updates; Sutirtha Mukherjee, Ayhika Mukherjee
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइनल में सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी का सामना जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी से होगा।
सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी की भारतीय महिला युगल जोड़ी ट्युनिशिया के ट्यूनिस में खेली जा रही WTT कंटेंडर (टेबल टेनिस टूर्नामेंट) के फाइनल में पहुंच गई है। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने नंबर-1 सीड शिन युबिन और जियोन जिही की कोरियाई जोड़ी को 3-2 (7-11 11-9 11-9 7-11 11-9) से हराया।
फाइनल में सुतिर्था और अयहिका की जोड़ी का सामना जापान की मियु किहारा और मिवा हारीमोटो की जोड़ी से होगा।
मिक्स्ड डबल्स और मेंस डबल्स में भारतीय चुनौती खत्म
मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष युगल जोड़ी को अपने-अपने सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले बत्रा और साथियन की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल ने सेड्रिक मीस्नर और युआन वान की जर्मन जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराया था।
मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में बत्रा और साथियान की भारतीय जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
मेंस-विमेंस सिगल्स में कोई भारतीय नहीं
मेंस सिंगल्स में अचंता सरथ कमल और साथियान पहले दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। विमेंस सिंगल्स में भी भारत का कैंपेन समाप्त हो गया क्योंकि अयहिका मुखर्जी को राउंड 16 में जापान की मियू नागासाकी से 0-3 (5-11 9-11 10-12) से हार का सामना करना पड़ा। बत्रा, श्रीजा अकुला और दीया चितले फर्स्ट राउंड से आगे बढ़ने में नाकाम रहे थे।
मेंस सिंगल्स में हरमीत देसाई को शुक्रवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीन के लियांग यानिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.