टेस्ट क्रिकेट का अनोखा रिकॉर्ड: 132 साल में पहली बार 2 मैचों की सीरीज में बने 4 कप्तान, भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में दोनों टीमों ने बदले
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND NZ Test Cricket Unique Record; Four Captain Change In India Vs New Zealand Two Match Series
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
132 सालों में केवल दूसरी बार है जब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चार कप्तान शामिल हुए हैं। पहली बार ये 1889 में हुआ था। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान चार कप्तान बने थे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ओवेन डुनेल और विलियम मिल्टन थे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान ऑब्रे स्मिथ और मोंटी बोडेनहुई थे। उस समय इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था।
मुंबई टेस्ट में दोहराया गया इतिहास
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में 132 सालों बार ये संयोग आया है। पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन कप्तान थे।
वहीं, दूसरे टेस्ट में दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉथ लाथम हैं।
2003 में दोनों टेस्ट हुए थे ड्रॉ
पिछली बार साल 2003 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में कम से कम एक मुकाबला जीतने में असफल रही थी। उस सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे।
भारत के 3 खिलाड़ी हुए बाहर, न्यूजीलैंड में एक बदलाव
मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम ने तीन बड़े बदलाव किए हैं। कानपुर टेस्ट के अंतिम दिन फील्डिंग के दौरान तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की उंगलियों में चोट लग गई, जिसके चलते वह दूसरे मैच से बाहर हो गए। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। स्कैन कराने के बाद पता चला कि उनके कंधे में सूजन है।
उन्हें आराम की सलाह दी गई है। जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है। तीनों दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं हो पाए। केन विलियम्सन भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.