टेस्ट सीरीज में भारत को एंडरसन से खतरा: इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे; तीनों फॉर्मेट में 900 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- James Anderson 1000 Wickets In 1st Class Cricket Anderson Highest Wicket Taker In Test & All Format
लंदन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन ने काउंटी चैंपियनशिप में कैंट के खिलाफ 7 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं। 16 साल बाद किसी फास्ट बॉलर ने किया यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले 2005 में एंडी कैडिक ने यह कारनामा किया था। भारतीय गेंदबाजों में पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 1560 विकेट लिए हैं।
एंडरसन का यह खतरनाक फॉर्म आने वाली टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे मेजबान के खिलाफ 4 अगस्त से 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है।
एंडरसन के पास अकरम को पीछे छोड़ने का मौका
एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 900 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज भी हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 1347 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। एंडरसन के पास भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बॉलर वसीम अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है। अकरम के तीनों फॉर्मेट में 916 विकेट हैं।
एंडरसन ने 19 रन देकर 7 विकेट झटके
इंग्लिश तेज गेंदबाज एंडरसन 30 जुलाई को 39 साल के हो जाएंगे। उन्होंने सोमवार को काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के लिए खेलते हुए कैंट के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने हीनो कुन को अपना 1000वां शिकार बनाया। कैंट के खिलाफ एंडरसन ने पहली पारी में 10 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट झटके। उन्होंने करियर में 51वीं बार पारी में 5 विकेट लिए। इसके बदौलत कैंट टीम पहली पारी में 74 रन पर सिमट गई।
1000 विकेट लेने वाले एंडरसन 5वें फास्ट बॉलर
क्रिकेट इतिहास के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने वाले एंडरसन 14वें खिलाड़ी हैं। बड़ी बात यह है कि इन 14 में भी सिर्फ 5 ही फास्ट बॉलर्स हैं। तेज गेंदबाजों में अब तक एंडी कैडिक (2005 में), मार्टिन बिकनेल (2004 में), डेवॉन माल्कम (2002 में) और वसीम अकरम (2001 में) ने यह उपलब्धि हासिल की है। एंडरसन 5वें पेसर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.