टॉप सीड अल्कारेज विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में: चिली के निकोलस जैरी को हराया, जोकोविच की वावरिंका पर 21वीं जीत
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon Day 5 Carlos Alcaraz Alexander Zverev Novak Djokovic Stan Wawrinka
लंदन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉर्लोस अल्कारेज का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला एलेक्जेंडर ज्वरेव और माटेओ बेरेटिनी के विजेता से होगा।
वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। जहां जेंटलमैन सिंगल्स कैटेगरी में उनका सामना एलेक्जेंडर ज्वरेव और माटेओ बेरेटिनी के विजेता से होगा।
अल्कारेज ने चिली के निकोलस जैरी को 6-7, 6-7, 7-6, 7-5 से हराया।
इस कैटेगरी के अन्य मुकाबलों में शनिवार को छठीं सीड डेनमार्क के होल्गर रूने, डेनियल मेदवेदेव, चेक रिपब्लिक के जिरी लेहेका और नोवाक जोकोविच ने अगले दौर में जगह बनाई। वहीं, लेडीज सिंगल्स कैटेगरी में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना और सबालिंका ने अगले दौर में जगह बनाई। आगे देखिए पांचवें दिन के परिणाम…
सीधे सेटों में जीते जोकोविच
23 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने तीसरे दौर में तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया। सर्बिया के स्टार जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 21-6 हो गया है। अब उनकी टक्कर पोलैंड के हुबर्ट हरकेज से होगी। पोलैंड के हरकेज ने 14वीं वरीयता के लोरेंजो मुसेटी को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया।
जेंटनमैन कैटेगरी के अन्य मुकाबलों में डेनमार्क के रूने ने स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-3, 4-6, 3-6, 6-4, 7-6 से, ATP के बैनर तले खेल रहे मेदवेदेव ने हंगरी के मार्टन फुकसोविक्स 4-6, 6-3, 6-4, 6-4 से, लेहेका ने अमेरिका के टॉमी पॉल को 6-2, 7-6, 6-7, 6-7, 6-2 से हराया।
दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने वावरिंका को 6-3, 6-1, 7-6 से हराया।
जोकोविच का वावरिंका के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 21-6 हो गया है।
5वीं सीड गार्सिया उलटफेर की शिकार
25वीं वरीयता की अमेरिकी मेडिसन कीज ने विक्टोरिजा गोलूबिच को दूसरे दौर में 2-6, 7-5, 6-2 से हरा दिया। पांचवीं वरीयता की फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया 32वीं वरीयता की मैरी बाउजकोवा के हाथों 7-6, 4-6, 7-5 से हार गईं। ट्यूनीशिया की ओंस जैबुर को चीन की बाई झोअजुआन को दूसरे दौर में 6-1, 6-1 से हराने में सिर्फ 45 मिनट लगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.