दुबई43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
UAE में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में एक खास ट्रेंड सामने आ रहा है। यहां की कंडीशंस में पहले फील्डिंग करना फायदेमंद हो रहा है। सुपर-12 राउंड में अब तक सात मुकाबले हुए हैं। इनमें से 6 में पहले फील्डिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। सिर्फ 1 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती। उसमें अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम को 130 रन से हराया था।
धीमी पिच पर पहले बैटिंग मुश्किल
मैच चाहे अबुधाबी में हो या शारजाह में या दुबई में, पहले बैटिंग करते हुए बड़ा टारगेट सेट करने में सभी टीमों को मुश्किल हो रही है। इन सात मैचों में सिर्फ दो में पहले बैटिंग करने वाली टीम 170 रन से ज्यादा बना सकी।
ओस गिरने से बाद में बैटिंग आसान
UAE में अक्टूबर के आखिर से रात में काफी ओस गिरती है। इससे स्पिनर्स को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल होती है और बल्लेबाजी आसान हो जाती है। इसका फायदा बाद में बैटिंग करने वाली टीम को हो रहा है। ओस का असर कम करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, लेकिन इसका खास फायदा होता नहीं दिख रहा है।
IPL में भी दिखा यही ट्रेंड
IPL 2021 सीजन के 31 मैच UAE में आयोजित कराए गए। इन मुकाबलों में भी पहले फील्डिंग करने वाली टीमों का बोलबाला रहा। 31 मैचों में से 21 में पहले फील्डिंग करने वाली टीम जीती। हालांकि, फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली थी।
विराट को चाहिए किस्मत का साथ
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉस न जीतने के लिए मशहूर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी विराट टॉस हार गए थे। भारत का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से है। भारत फैंस चाहेंगे कि उस मैच में किस्मत विराट का साथ दे और वे टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करें और टीम इंडिया मैच जीते।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.