- Hindi News
- Local
- Punjab
- Tokyo Olympics: Olympian Pargat Singh Congratulation To Indian Womens Hockey Team, Hats Off To Punjab Girl Gurjeet Kaur
अमृतसर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरजीत का परिवार हाथ जोड़कर टीम के लिए प्रार्थना करते हुए।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ओलंपियन परगट सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि महिला हॉकी टीम का पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत गर्व की बात है। खासकर, इसलिए भी कि भारतीय टीम ने दुनिया की टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पंजाब के लिए यह और भी खुशी का मौका है, क्योंकि यहां की खिलाड़ी गुरजीत कौर ने ड्रैग फ्लिक के जरिए विजयी गोल किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी इसी तरह अपना योगदान देते रहे तो ओलिंपिक मेडल जरूर मिलेगा।
अजनाला की रहने वाली हैं गुरजीत कौर
मैच खत्म होते ही अजनाला की गुरजीत कौर के परिवार में जश्न का माहौल छा गया। वहीं पूरा परिवार भिंडीसैदां गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए रवाना हो गया। अजनाला के गांव नियादियां कलां के किसान व गुरजीत कौर के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि गुरजीत खालसा कॉलेज फॉर वुमन में पढ़ी हैं। उनकी बहन प्रदीप कौर पंजाब स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में हॉकी कोच हैं। खालसा कॉलेज में ही गुरजीत ने हॉकी की बारीकियों को सीखा। यह पहली बार नहीं है, जब गुरजीत भारतीय टीम को जीत की तरफ लेकर गई हैं।
चाचा गोल्डी ने जानकारी दी कि जब गुरजीत को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया तो पूरा परिवार गुरु महाराज का ध्यान लगा कर बैठ गया था। यकीन था कि गुरजोत अपनी ट्रिक्स से गोल जरूर करेगी। हुआ भी ऐसा ही। गोल के बाद पूरा परिवार माथा टेकने लिए निकल गया। पहले से ही अहसास हो रहा था कि भारत यह मैच जरूर जीतेगा।
ड्रैग फ्लिक से बदला करियर
गुरजीत के स्पोर्ट्स करियर में सबसे बढ़ा टर्निंग प्वाइंट ड्रैग फ्लिक था। इस तकनीक को सीखकर ही उसे टीम में अलग पहचान मिली। अपनी टीम के लिए एक अच्छी ड्रैग फ्लिकर बनने के लिए गुरजीत को कोच से हमेशा मदद मिलती रही। जूनियर नेशनल कैंप से जुड़ने से पहले वह ड्रैग फ्लिकिंग की कला से खास अवगत नहीं थी। 2012 जूनियर कैंप से जुड़ने के बाद उसने ड्रैग फ्लिकिंग का ज्ञान प्राप्त किया। इस कैंप से जुड़ने से पहले ड्रैग फ्लिक का अभ्यास किया था, लेकिन उसने इस तकनीक के बेसिक्स को अच्छी तरह से नहीं सीखा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.