टोक्यो ओलिंपिक LIVE: कुश्ती में सीमा बिस्ला को हार मिली, थोड़ी देर में बजरंग पूनिया किर्गिस्तान के पहलवान से भिड़ेंगे
- Hindi News
- Sports
- Tokyo olympics
- Tokyo Olympics Games LIVE News Update; Seema Bisla Diksha Dagar Aditi Ashok | Olympics Golf Wrestling Hockey 6 August India Latest News
टोक्यो13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बजरंग पूनिया से मेडल की उम्मीद।
भारतीय महिला हॉकी टीम और ग्रेट ब्रिटेन ब्रॉन्ज मेडल मैच में आमने-सामने है। अभी दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर है। वहीं कुश्ती का मुकाबाला भी शुरू हो गया है। महिलाओं के फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग में भारत की सीमा बिस्ला को ट्यूनीशिया की सारा हमदी से1-3 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा आज कुश्ती में मेडल बजरंग पुनिया का भी मुकाबला होना है। उनसे भी पदक की उम्मीद है।
पिछड़ने के बाद वापसी
महिला टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी की2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे क्वार्टर में जबरदस्त वापसी की है और 4 मिनट के अंदर 3 गोल दागे। गुरजीत कौर ने 25वें और 26वें मिनट में गोलकर पहले स्कोर 2-2 से बराबर किया। इसके बाद वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में गोलकर टीम इंडिया को लीड दिला दी। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।
पहले क्वार्टर में ब्रिटेन ने अटैकिंग हॉकी खेली
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों ने अटैकिंग हॉकी खेली। ग्रेट ब्रिटेन ने मैच के दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारत की गोलकीपर सविता पूनिया ने इसका अच्छा बचाव किया। ब्रिटेन ने 10वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। भारत ने ब्रिटेन के इस पेनाल्टी कॉर्नर को भी नाकाम कर दिया। गोलकीपर सविता पूनिया ने फिर से शानदार बचाव किया।
पहले क्वार्टर में ब्रिटेन को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, पर भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने दोनों पेनाल्टी कॉर्नर को बेकार कर दिया। दूसरे क्वार्टर में ब्रिटेन की एली रायर ने 16वें मिनट और सारा रॉबर्टसन ने 24वें मिनट में गोल कर ब्रिटेन को बढ़त दिला दी थी।
गोल्फ में अदिति अशोक दूसरे स्थान पर चल रही है
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक का शानदार प्रदर्शन जारी है। तीसरे राउंड में भी अदिति दूसरे नंबर पर चल रही हैं। उनसे आगे सिर्फ अमेरिका की नेली कोर्डा हैं।
एथलेटिक्स
पुरुषों की 50 किमी पैदल चाल इवेंट में भारत के गुरप्रीत सिंह रेस पूरी करने में नाकाम रहे। पोलैंड के दाविद तोमाला ने 3 घंटे 50 मिनट 8 सेकेंड में यह दूरी तय करके गोल्ड मेडल जीता। जर्मनी के जोनाथन हिल्बर्ट को रजत और कनाडा के इवान डनफी को कांस्य पदक मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.