टोक्यो ओलिंपिक LIVE: नीरज चोपड़ा जेवलिन में फाइनल के लिए क्वालिफाई; भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
- Hindi News
- Sports
- Olympic Games Tokyo LIVE Update; India Vs Argentina Women’s Hockey Semi Final | Olympic Today India Match | Athletics Boxing Golf Hockey Wrestling
टोक्यो5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में ही ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया।
टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन सुबह-सुबह भारतीय फैन्स के लिए खुशी खबर आई कि जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं बुधवार को भारतीय महिला हॉकी और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन से काफी उम्मीदें हैं। हॉकी टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है और वह फाइनल में पहुंचकर इसमें और इजाफा करना चाहेगी। ऐसा ही कुछ हाल लवलीना का भी है। अपने पहले ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर चुकीं लवलीना अब सिल्वर या गोल्ड पक्का करना चाहेंगी। इसके अलावा भारत को कुश्ती, एथलेटिक्स और गोल्फ में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर थ्रो किया
नीरज पूल ए में शामिल थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। चोपड़ा की ओलंपिक की तैयारियां चोट और कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई थी लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिलकुल निराश नहीं किया और ओलंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली।
मुक्केबाजी
सुबह 11:00 बजे से लवलीना बोरगोहेन बनाम बुसेनाज सुरमेनेली (तुर्की) महिलाओं की 69 किग्रा बॉक्सिंग का सेमीफाइनल
हॉकी
दोपहर 3:30 बजे से भारत बनाम अर्जेंटीना, महिला टीम सेमीफाइनल
कुश्ती
रवि कुमार बनाम ऑस्कर टिगरेरोस उरबानो (कोलंबिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद चौथा मुकाबला
अंशु मलिक बनाम इरिना कुराचिकिना (बेलारूस), महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद पांचवां मुकाबला
दीपक पूनिया बनाम एकरेकेम एगियोमोर (नाइजीरिया), पुरुष फ्रीस्टाइल 86 किग्रा, सुबह 08:00 बजे शुरू होने के बाद आठवां मुकाबला
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.