टोक्यो ओलिंपिक LIVE: 25 एयर एयर पिस्टल वुमन क्वालिफिकेशन प्रेसिजन राउंड में मनु और राही से उम्मीद; हॉकी में भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला शुरू
टोक्यो7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राही सरनोबत और मनु भाकर से 25 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।
टोक्यो ओलिंपिक में 7 वें दिन भारत के लिए खासा अहम हो सकता है। महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रेसिजन राउंड शुरू हो चुका है। भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर भाग ले रही हैं। इन दोनों शूटरों से फाइनल में पहुंचने की उम्मीद है। वहीं हॉकी में भारतीय पुरुष टीम और अर्जेंटीना के बीच मैच शुरू हो गया है।
आज बॉक्सिंग में लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मेरीकॉम प्री क्वार्टर फाइनल मैच में उतरेंगी। वहीं, बैडमिंटन में पीवी सिंधु भी अंतिम 16 का मैच खेलेगी। हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का सामना अर्जेंटीना से होगा। चलिए जान लेते हैं 29 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का पूरा शेड्यूल। 25 मीटर एयर पिस्टल विमिन के प्रेसिजन राउंड शुरु हो चुका है।
तीरंदाजी: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष इंडिविजुअल अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच, सुबह 7:30 से
बैडमिंटन: पीवी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क), महिला एकल अंतिम 16, सुबह 6:15 से
मुक्केबाजी: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16, सुबह 8:15 से, एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16, दोपहर 3:35 से
घुड़सवारी: फौवाद मिर्जा, सुबह 6 बजे से
सेलिंग: केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ, नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस, विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.