टोक्यो पैरालिंपिक: शाम 4.30 बजे समापन समारोह; गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा भारतीय दल की ध्वाजवाह होंगी
- Hindi News
- Sports
- Olympic Games Tokyo 2020; Closing Ceremony At 4.30 Pm; Golden Girl Avani Lekhara Will Be The Flag Of Indian Team
टोक्यो2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समापन समारोह में 11 एथलीट भाग लेंगे।
टोक्यो पैरालिंपिक का समापन आज शाम 4.30 बजे होगा। समापन समारोह में अवनि लेखरा भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। 19 साल की इस शूटर ने टोक्यो में एक गोल्ड सहित दो मेडल जीते। अवनि ने SH1कैटेगरी के 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अवनि के अलावा सिंहराज ने दो मेडल जीते। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज और 50 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर जीता।
समापन समारोह में 11 एथलीट लेंगे भाग
समापन समारोह में 11 एथलीट भाग लेंगे। वहीं 24 अगस्त को उद्घाटन समारोह में 5 एथलीट भाग लिए थे। शॉटपुटर टेकचंद ध्वजवाहक थे। उन्होंने हाईजंपर मरियप्पन थांगवेलु की जगह ली थी। मरियप्पन हवाई यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। जिसके बाद वह क्वारैंटाइन में चले गए थे और उनकी जगह पर टेकचंद को ध्वजवाहक बनाया गया था।
भारत ने 19 मेडल किए अपने नाम
अब भारत के टोक्यो में 19 मेडल हो चुके हैं। अब तक 53 साल में 11 पैरालिंपिक्स में 12 मेडल आए। 1960 से पैरालिंपिक हो रहा है। भारत 1968 से पैरालिंपिक में भाग ले रहा है। वहीं 1976 और 1980 में भारत ने भाग नहीं लिया था। टोक्यो में अब तक 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं।
बैडमिंटन में 7 खिलाड़ी गए, 4 ने जीता मेडल
बैडमिंटन को पहली बार ओलिंपिक में शामिल किया गया था। भारत से 7 खिलाड़ियों ने विभिन्न कैटेगरी में भाग लिया। इनमें से चार खिलाड़ी मेडल जीते। प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने गोल्ड जीता, जबकि सुहास यथिराज ने सिल्वर और मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पैरालिंपिक में 163 देशों के 4500 भाग लिए
पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। भारत के खाते में अब तक 18 पदक आ चुके हैं, जिनमें 4 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.