डबल ओलिंपिक चैंपियन चेस्टर सेमेन्या का खुलासा: खुद को महिला साबित करने के लिए मैं ट्रैक ऑफिशियल को प्राइवेट पार्ट दिखाने को भी तैयार हो गई थीं
- Hindi News
- Sports
- To Prove Myself As A Woman, I Even Agreed To Show The Private Parts To The Track Official.
वाशिंगटन।4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुती चंद के बाद दो बार की ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने चेस्टर सेमेन्या ने एथलेटिक्स ने जेंडर टेस्ट को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। दो बार की ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चेस्टर सेमेन्या ने जेंडर टेस्टिंग पर बड़ा खुलासा किया है। कॉमनवेल्थ के दो और वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीन गोल्ड जीतने वाली इस साउथ अफ्रीकी रनर ने कहा, ‘जब मैं 18 साल की थी तो खुद को महिला साबित करने के लिए मैं ट्रैक ऑफिशियल को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने को तैयार हो गई थी।’ HBO रियल स्पोर्ट्स ब्राडकॉस्ट को दिए एक इंटरव्यू में सेमेन्या ने एथलेटिक्स की वर्ल्ड गवर्नेंस बॉडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए एथलेटिक्स की वैश्विक संस्था द्वारा मुझे मेडिसिन लेने के लिए प्रताड़ित किया गया और हार्ट अटैक आने के डर से छोड़ दिया गया था। सेमेन्या ने बर्लिन में 2009 वर्ल्ड चैंपियनशिप की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘वहां मैंने 800 मीटर का गोल्ड मेडल जीता था। तब मैं 18 साल की थी और वह मेरा पहला बड़ा टाइटल था। लेकिन, मेरे परफॉर्मेंस और फिजीक को देखते हुए गवर्निंग बॉडी ने मुझे लिंग परीक्षण के लिए कहा था। ट्रैक ऑफिशियल को लगा कि मैं एक पुरुष हूं।’
सेमेन्या ने कहा- ‘मैंने उनको बताया। यह ठीक है। मैं एक महिला हूं, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता यदि आप यह देखना चाहते हों कि मैं एक महिला हूं। मैं आपको अपनी वैजाइना दिखा सकती हूं।’
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने आज तक नहीं दी मेडिसिन की डीटेल
वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद सेमेन्या महिलाओं के साथ कॉम्पीट करने के लिए इंटरनेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा हाई टेस्टोरॉन कम करने के लिए मेडिसिन लेने के लिए वाध्य की गई थीं, लेकिन वैश्विक संस्था ने आज तक उन मेडिसिन की डिटेल साझा नहीं की। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने टेस्टोरोन को कम करने के लिए गर्भनिरोधक गोलिया ली होंगी।
वर्ल्ड एथलेटिक्स के वकील ने किया बचाव
इस बीच, वर्ल्ड एथलेटिक्स के वकील जॉयथन टेलर ने मेडिसिन का बचाव करते हुए कहा कि लीडिंग एक्सपर्ट ने कहा है कि वे इन दवाओं को हाई टेस्टोरॉन के लिए महिला एथलीटों को प्रिसक्राइब करेंगे। इस पर जवाब देते हुए सेमेन्या बोलीं कि जॉयथन को अपनी जीभ काटकर फेंक देनी चाहिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.