डेनियल मेदवेदेव ने 3 हफ्ते में लगातार तीसरा खिताब जीता: दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन आंद्रे रूबलेव को 6-2, 6-2 से हराया
- Hindi News
- Sports
- Dubai Tennis Championships: Daniil Medvedev Overwhelms Andrey Rublev To Win Title
दुबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई से पहले मेदवेदेव ने दोहा और रॉटरडैम का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं।
27 साल के रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में हम वतन आंद्रे रूबलेव को 6-2 6-2 से हराकर 3 हफ्ते में लगातार तीसरा खिताब जीता। इससे पहले वे दोहा और रॉटरडैम का खिताब भी अपने नाम किया। मेदवेदेव 2021 के बाद से लगातार तीन खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जुलाई 2021में कैस्पर रूड और अक्टूबर 2022 में फेलिक्स ऑगर-अलियासिम जीत चुके हैं।
सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को 3 साल बाद हराया।
सेमीफाइनल में मेदवेदेव ने 22 बार के ग्रैंड स्लैम नोवाक जोकोविच को हराया
मेदवेदेव ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को एक तरफा मुकाबले में हराया। उन्होंने दोनों सेट 6-4, 6-4 से जीत लिए और जोकोविच को वापसी करने का मौका नहीं दिया। मेदवेदेव ने जोकोविच के खिलाफ तीन साल के बाद जीत हासिल की है। दोनों खिलाड़ी 14 बार आमने-सामने हो चुके हैं। मेदवेदेव की यह पांचवीं जीत है।
आंद्रे रूबलेव जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर पहुंचे थे फाइनल में
वहीं आंद्रे रूबलेव ने भी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर दूसरी बार दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। रूबलेव पहला सेट आसानी से 6-3 से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में उन्हें जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा। दूसरा सेट उन्होंने 7-6 से जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.