ड्यूक नहीं कूकाबूरा गेंद से खेला जाएगा WTC फाइनल: इंग्लैंड में पहली बार ड्यूक से नहीं खेलेगी टीम इंडिया; WTC फाइनल 7 से 11 जून
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
WTC फाइनल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड में खेला जाएगा।
इंग्लैंड में 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेला जाना है, जो ओवल पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इस मुकाबले में ड्यूक नहीं बल्कि कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों ही टीमों ने लाल गेंद के ऑस्ट्रेलियन वैरिएंट का इस्तेमाल करने पर सहमति जताई है। यह पहला मौका होगा, जब भारतीय टीम इंग्लैंड में ड्यूक गेंद से नहीं खेलेगी। 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल हुआ था।
हालांकि, काउंटी टीमों ने रेड ड्यूक्स गेंदों की खराब गुणवत्ता की शिकायत की है। शायद यही वजह है कि दोनों टीमों ने कूकाबूरा के साथ जाने का फैसला किया है। रिकी पोंटिंग ने पुष्टि की है कि आईसीसी ने ड्यूक की बजाय कूकाबूरा के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। पिछले साल जब न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब कीवी कप्तान विलियम्सन ने भी ड्यूक गेंदों के बारे में शिकायत की थी और कहा था कि ये गेंदें जल्दी आकार खो रही हैं। जल्दी नरम हो रही हैं और स्विंग भी नहीं मिल रही।
न्यूजीलैंड ने जीता पहला खिताब, भारत को 8 विकेट से हराया था
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन न्यूजीलैंड ने जीता था। कीवी टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराया था। उस मुकाबले का रिजल्ट रिजर्व-डे पर निकला था। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 249 रन बनाते हुए पहली पारी में 32 रन की बढ़त बना ली। फिर भारत ने 170 रन बनाकर 139 रन का टारगेट रखा। चौथी पारी में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 140 रन बनाते हुए पहला चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.