- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Players Were Partying After The Ashes Victory, The Police Caught Red Handed; Sent Back Hotel
होबार्ट5 मिनट पहले
एशेज सीरीज के बाद पार्टी कर रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें जेल नहीं भेजा बल्कि पार्टी छोड़कर सोने के लिए जाने को कहा। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक साथ होबार्ट के होटल की छत पर बैठ कर बीयर पी रहे थे। तभी पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को अपने कमरे में जाने को कहा। सभी खिलाड़ी टेस्ट जर्सी में नजर आ रहे थे। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डेली टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, सोमवार की सुबह इन सभी को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस को ज्यादा शोर होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद चार पुलिस अधिकारी होटल पहुंचे थे। एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच होबार्ट में ही खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में बहुत ही खराब रहा था। उनको 4-0 से हार मिली थी।
ख्वाजा के लिए रोक गया था सेलिब्रेशन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए एशेज 2021-22 कभी ना भूलने वाला साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-0 से जीती और जब जीत का सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ शैंपेन बोतल खोली, तब ख्वाजा पोडियम से नीचे कूद गए। इसके बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने सेलिब्रेशन रोक दिया और ख्वाजा को वापस बुलाया। कमिंस ने जो किया उसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया का एशेज पर 34वीं बार कब्जा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई ये 72वीं एशेज सीरीज थी, जिस पर कंगारूओं ने 34वीं बार जीतकर अपना कब्जा जमाया। एशेज पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरी बार कब्जा जमाया है। 2017/18 में AUS ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। 2019 में खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। सीरीज ड्रॉ होने के बाद भी गत-विजेता होने के चलते ऑस्ट्रेलिया को ही एशेज का विजेता माना गया था। इस बार भी कमिंस एंड कंपनी ने 4-0 से सीरीज अपने नाम की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.