ड्रॉ मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी रहा: अंग्रेज बल्लेबाजों की आंखों में दिखा भारतीय तेज गेंदबाजों का खौफ, दूसरे टेस्ट में अश्विन को मौका देना बेहतर होगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England 1st Test Sushil Doshi Podcast The Fear Of Indian Fast Bowlers Was Visible In The Eyes Of The English Batsmen It Would Be Better To Give Ashwin A Chance In The Second Test
नई दिल्ली4 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया। बारिश के कारण 5वें दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ और जीत के करीब पहुंच चुकी भारतीय टीम के हाथ मायूसी लगी। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि भले ही मुकाबला ड्रॉ हो गया हो, भारतीय टीम चार दिनों के खेल में इंग्लैंड पर हावी रही। उन्होंने कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन का भी विश्लेषण किया। साथ ही भारत के प्लेइंग-11 में संभावित बदलाव की सलाह भी दी है।
खेल के हर डिपार्टमेंट में भारत बेहतर
दोषी ने कहा कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया खेल के हर डिपार्टमेंट में अंग्रेजों पर भारी पड़ी। बल्लेबाजी, गेंदबाजी यहां तक कि फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार दिख रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज अपने घर में सहज नहीं थे। उनकी आंखों में भारतीय गेंदबाजों का खौफ देखा जा सकता था।
स्विंग गेंदों पर असहज होते हैं विराट
दोषी ने बताया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हमेशा से स्विंग गेंदों के खिलाफ असहज रहते हैं। इसलिए इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं है। जेम्स एंडरसन उन्हें बहुत परेशान करते हैं। विराट इस टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा को भी खेल में सुधार लाना होगा। दोषी भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत में आए सुधारों से भी खासा प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा कि पंत पहले कड़े हाथ से कीपिंग करते थे, लेकिन अब वे हाथ नरम रखते हैं। इससे उनके खेल में सुधार आया है।
जडेजा की जगह अश्विन को मौका देना बेहतर
दोषी पहले टेस्ट से रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखने के फैसले से बहुत प्रभावित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि एक स्पिनर ऐसा होना चाहिए जिसके पास विकेट लेने की क्षमता हो। उन्होंने कहा कि जडेजा ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अश्विन गेंदबाजी से भारत को मैच में जीत दिला सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.