ड्वेन ब्रावो पर चढ़ा पुष्पा का खुमार: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में विकेट मिलने पर अल्लु अर्जुन के अंदाज में किया डांस
ढाका2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ड्वेन ब्रावो से पहले सुरेश रैना सहित कई क्रिकेटर फिल्म पुष्पा का श्रीवल्ली हुक स्टेप कर चुके हैं।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का श्रीवल्लु हुक स्टेप क्रिकेटरों को खूब पसंद आ रहा है और वह अपने खुशी का इजहार इस स्टेप से करते रहे हैं। अब नया नाम ड्वेन ब्रावो का जुड़ गया है। ब्रावो ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान विकेट लेने के बाद श्रीवल्ली हुक स्टेप करने लगे। ब्रावोइस सीजन में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए खेल रहे है।
सोमवार को कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ मैच के 18 वें ओवर में ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की 5 वीं गेंद पर बल्लेबाज महिदुल इस्लाम ने गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के चलते गेंद फील्डर के पास चली गई। विकेट लेने के बाद ब्रावो ने हुक स्टेप सेलिब्रेशन किया। सोशल मीडिया पर ब्रावो का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
ब्रावो की पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्रावो श्रीवल्ली गाने के हुक स्टेप को दोहराते दिखाई दे रहे हैं।
ब्रावो से पहले सुरेश रैना आर वॉर्नर भी कर चुके हैं यह स्टेप
ब्रावो से पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का श्रीवल्लु हुक स्टेप ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम भी कर चुके हैं।
वॉर्नर और सुरेश रैना ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह श्रीवल्ली हुक स्टेप को कॉपी करते दिखाई दे रहे थे। वहीं नजमुल इस्लाम ने कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ शोहिदुल इस्लाम का विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन के फेमस डॉयलॉग का नकल करने की कोशिश की थी।
ब्रावो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को कर चुके हैं अलविदा
कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रावो ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने साल 2012 और 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले वेस्टइंडीज टीम के सदस्य थे। उन्होंने 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान ब्रावो ने 6421 रन बनाने के अलावा 363 विकेट भी चटकाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.