तीसरे टी-20 में भी हारी विमेंस टीम: ऋचा घोष की धमाकेदार पारी भी टीम इंडिया को नहीं दिला पाई जीत, भारत आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर भी मैच हारा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Richa Ghosh’s Blazing Innings Could Not Even Win Team India, India Lost The Match Even After Scoring 21 Runs In The Last Over.
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 14 रन से हार मिली। 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 135 रन ही बना पाई। स्मृति मंधाना का अर्धशतक भी टीम इंडिया के लिए काम नहीं आया। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली थी। भारत ये सीरीज 2-0 से हार गया।
आखिरी ओवर में ऋचा का कमाल
18 साल की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने मैच में 11 गेंदों पर 23 रन की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के जड़ दिए। उनका स्ट्राइक रेट 209.09 का था। आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया। हालांकि, वो टीम इंडिया को मैच नहीं जीता पाई। अगर बैटिंग ऑर्डर में ऋचा को थोड़ा पहले भेजा जाता तो कहीं वो और खुलकर खेलती और टीम को जीताने की कोशिश करती।
आखिरी तीन गेंदों पर जिस अंदाज से उन्होंने शॉट मारे स्टेडियम मैच देख रहा हर प्रशंसक उनके लिए खड़े होकर तालियां बजा रहा था। आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने 21 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी
टी-20 में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी है। भारत के लिए मैच जीताऊ पारी खेले हरमनप्रीत को एक अर्सा हो गया है। आखिरी टी-20 में भी इनके बल्ले से रन नहीं निकले। उन्होंने 16 गेंदें खेलकर सिर्फ 13 रन बनाए। अपनी आखिरी तीन पारियों में हरमनप्रीत ने 13, 28 और 12 के स्कोर बनाए हैं।
स्मृति मंधाना ने मैच में अर्धशतक तो जड़ा, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 106.12 का रहा। वहीं, भारत की सबसे बड़ी उम्मीद शेफाली वर्मा सिर्फ एक रन ही बना पाईं। हरलीन देओल और दीप्ति शर्मा का बल्ला भी मैच में खामोश रहा। हरलीन ने 2 और दीप्ति ने 9 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 149 रन
ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की शानदार 61 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 149 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 शानदार चौके भी जड़े। वहीं, ताहलिया मैकग्रा ने सिर्फ 31 गेंद में 44 रन जड़ दिए। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और एक छक्का निकला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.