तेंबा बाउमा से कोहली की जोरदार नोंकझोंक: VIDEO में देखें, विराट की थ्रो पर आग बबूला हुए अफ्रीकी कप्तान; कोहली ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
पार्ल4 मिनट पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा के बीच जोरदार नोंकझोंक देखने को मिली। ये बहस 35वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई। दरअसल, अफ्रीकी पारी के दौरान युजवेंद्र चहल गेंदबाजी कर रहे थे। बाउमा सिंगल निकालना चाहते थे, लेकिन गेंद विराट के हाथ में चली गई और उन्होंने तेजी से थ्रो विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास फेंका।
इससे बाउमा भड़क गए और कोहली को कुछ बोलने लगे, फिर क्या था विराट ने भी जवाब देना शुरू कर दिया। दोनों के बीच तकरार बढ़ ही रही थी, लेकिन बाउमा ने खुद को शांत करा लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेंबा ने मैच में जड़ा शानदार शतक
मैंच में साउथ अफ्रीकी कप्तान तेंबा बाउमा ने शानदार शतक बनाया। उन्होंने 110 रनों की पारी खेली। बावुमा ने 133 गेंदों में शतक पूरा किया ये उनके करियर का दूसरा शतक है। बाउमा ने अपने वनडे डेब्यू में आयरलैंड के खिलाफ शतक ठोका था, लेकिन उनके बल्ले से दूसरा शतक आने में साढ़े पांच साल लग गए।
टेस्ट सीरीज के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ी में हुई थी भिड़ंत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मागर्मी का माहौल देखने को मिला था। कभी ऋषभ पंत रैसी वान डेर डूसेन से भिड़ते नजर आए थे तो जसप्रीत बुमराह को भी मार्को जेन्सन से बहस करते देखा गया था।
जेन्सन की गेंद पर बुमराह पुल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन वो शॉट नहीं खेल पाए। गेंद बुमराह के सीने पर जाकर लगी। तभी जेन्सन और बुमराह के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जसप्रीत काफी गुस्से में नजर आए थे। जेन्सन ने आंखें दिखाईं तो बुमराह ने गुस्से में आधी क्रीज तक जाकर उन्हें समझाया था। दोनों के बीच तकरार बढ़ता देख अंपायर ने बीच में आकर मामले को शांत कराया था।
विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद खेल रहे पहला मैच
विराट कोहली कप्तानी तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे हैं। 2017 के बाद ये पहला मौका है जब वो किसी अन्य खिलाड़ी की कप्तानी में खेल रहे हैं। तब टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे और अब केएल राहुल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.