तेवतिया के काम आया विजय का गुरुमंत्र: कोच बोले- बैक लिफ्ट में बदलाव से बदला खेल; टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में फीनिशर के प्रबलदावेदार
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 GT Gujarat Titans Rahul Tewatia Interviews Coach Vijay Yadav Said Change In Back Lift Changed The Game
5 मिनट पहले
ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों गुजरात को जीत के लिए चाहिए 12 रन को बनाकर हीरो बने राहुल तेवतिया के इस प्रदर्शन के बीच उनके कोच का भी बड़ा हाथ है। 2021 में रनों के लिए संघर्ष करने वाले तेवतिया को फिर से वापसी लाने में उनके कोच का गुरुमंत्र का काफी योगदान है। उनके बचपन के कोच विजय यादव का कहना है कि IPL शुरू होने से पहले तेवतिया ने बैटिंग पर वर्क किया। मैने उनके बैक लिफ्ट में थोड़ा चेंज कराया है। उनके बैक लिफ्ट को ऊंचा कराया है, ताकि उनके शॉट में पावर आ सके।
2020 में उनकी सफलता का राज भी यही था कि उनका बैक लिफ्ट ऊंचा था, परंतु अगर 2021 में देखा जाए, तो वह बैक लिफ्ट को नीचे कर शॉट लगा रहे थे। हमने उनके बैटलिफ्ट पर काम किया। वहीं नेट प्रैक्टिस की जगह ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस कराई, ताकि खुलकर शॉट खेलने की प्रैक्टिस हो सके। इसका असर IPL के 15वें सीजन में नजर आने लगा है। अब तक खेलों 3 मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए फीनिशर के प्रबलदावेदार
तेवतिया के कोच कहते हैं कि धोनी के जाने के बाद टीम इंडिया के पास उनके जैसा फीनिशर नहीं है। टीम इंडिया में फीनिशर की जगह खाली है। राहुल ने शुरुआती मैचों में अपने प्रदर्शन के आधार पर यह दिखा दिया है कि फीनिशर की जगह भरने के लिए वह तैयार हैं। आप पंजाब किंग्स के साथ मैच की बात करें, तो आखिरी 2 गेंदों पर टीम के लिए टीम को जीत के लिए चाहिए 12 रन बनाकर जीत दिलाई। वहीं लखनऊ जायंट्स के खिलाफ भी टीम के लिए फीनिशर की भूमिका निभाते हुए 24 गेंदों पर 40 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 गेंदों पर 14 रन बनाए।
2020 में 5 गेंदों पर 5 छक्का लगाकर आए थे चर्चा में
राहुल तेवतिया ने IPLमें डेब्यू 2014 में किया था, पर वह चर्चा में 2020 में आए थे। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल की लगातार पांच गेंदों लगातार छक्का लगाकर चर्चा में आए थे। इस मैच में 31 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलकर हारा हुआ मुकाबला राजस्थान की झोली में डाल दिया था।
2020 की तुलना में 2021 में रहा खराब प्रदर्शन
राहुल तेवतिया के लिए पिछला सीजन काफी खराब रहा था। उससे पहले उन्होंने 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले 14 मैचों में 42.50 की औसत से 255 रन बनाए थे। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 139.34 था। इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी लिए थे।
वहीं पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए खेले 14 मैचों में 15.50 की औसत से 155 रन बनाए और 8 विकेट लिए। उनका स्ट्राइक रेट 105.44 रहा। IPLके पहले फेज में खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 86 रन बनाए और गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 2 विकेट लिए। UAE में दूसरे फेज में खेले 7 मैचों में राहुल तेवतिया सिर्फ 12, 2, 0, 9, 2 रन बना पाए और एक बार उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। हालांकि इस दौरान राहुल ने पांच विकेट जरूर लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.