पोर्ट ऑफ स्पेन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल आज शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। वेस्टइंडीज ने पूरे तीसरे दिन बैटिंग की और 4 ही विकेट गंवाए। टीम बेहद धीमी बैटिंग कर रही है, वह 108 ओवर में 2 से थोड़े ही ज्यादा रन रेट से 229 रन बना सके हैं।
भारत ने पहली पारी में 128 ओवर के बाद 438 रन बनाए थे, टीम अब भी पहली पारी में 209 रन से आगे हैं। वेस्टइंडीज ने 5 विकेट गंवा दिए हैं, उनकी ओर से एलीक एथनाज (37 रन) और जेसन होल्डर चौथे दिन पारी आगे बढ़ाएंगे।
चौथे दिन बारिश की आशंका
तीसरे दिन बारिश ने खलल डाला और आखिर में लाइट कम होने के कारण पूरे ओवर बॉलिंग भी नहीं की जा सकी। चौथे और पांचवें दिन भी त्रिनिदाद में बारिश की आशंका है। रविवार को टेम्परेचर 36 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
पहली पारी में ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट…
- पहला: तेजनारायण चंद्रपाल- रवींद्र जडेजा की फुलर लेंथ बॉल को चंद्रपॉल क्रॉस खेल गए, गेंद पॉइंट पोजिशन पर खड़े रविचंद्रन अश्विन के पास गई, जिसे अश्विन ने अपने बाईं तरफ डाइव लगाकर कैच कर लिया।
- दूसरा: कर्क मैकेंजी- मुकेश कुमार की बाॅल पर कर्क मैकेंजी ने कट मारने की कोशिश की। गुड लेथ की लो बाउंस बॉल बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई।
- तीसरा: कैग ब्रेथवेट- अश्विन ने ऑफ साइड की तरह गुड लेंथ बॉल फेंकी और उसे अंदर की तरफ टर्न कराया। ब्रेथवेट इसे डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन बॉल उनके अनुमान से ज्यादा टर्न ले गई और बैट-पैड के बीच से घुसकर मिडिल स्टंप पर जा लगी।
- चौथा: जर्मेन ब्लैकवुड- जडेजा इस पारी में पहली बार दाएं हाथ के बल्लेबाज को ओवर द विकेट बॉलिंग करने आए। टर्न लेती बॉल को ब्लैकवुड ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन विकेट से दूर जाती बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा छुआ और स्लिप की दिशा में चली गई, यहां रहाणे ने अपने बाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया।
- पांचवां: जोशुआ डा सिल्वा- सिराज की गुड लेंथ इनस्विंग बॉल पर बोल्ड हुए। सिराज ने यहां वॉबल सीम बॉल डाली थी, जो अंदर की तरफ आई और अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में जा घुसी।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 143 रन ही बनाए
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 86 रन पर एक विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने पूरे दिन बैटिंग की और 143 रन ही बनाए, उन्होंने 4 ही विकेट गंवाए। टीम से क्रैग ब्रेथवेट ने 75, कर्क मैकेंजी ने 32, जर्मेन ब्लैकवुड 20 और जोशुआ डा सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रवींद्र जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और मुकेश कुमार 1-1 विकेट ले चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन बेहतरीन ऑफ स्पिन बॉल पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बोल्ड किया।
दूसरे दिन विराट ने लगाया 76वां शतक
दूसरे दिन टीम इंडिया 438 रन नबाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाया। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी फिफ्टी लगाई। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पारी शुरू कर दी और 86 रन बना लिए। टीम का एक ही विकेट गिरा। पढ़ें पूरी खबर…
विराट कोहली ने 121 रन की पारी खेली। उन्होंने 29वां टेस्ट शतक लगाया।
पहले दिन यशस्वी और रोहित में सेंचुरी पार्टनरशिप
त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी वेस्टइंडीज को भारतीय ओपनर्स को बॉलर्स ने विकेट के लिए तरसा दिया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 139 रन की पार्टनशिप की। यशस्वी 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…
रोहित शर्मा पहले दिन 80 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.