थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी: लक्ष्य ने PM की फरमाइश पूरी की, उतरांखड की मिठाई लेकर पहुंचे; PM बोले-
- Hindi News
- Sports
- PM Modi Meeting Badminton Stars From Thomas And Uber Cup Lakshya Sen, Kidambi Srikanth Chirag Shetty Satwiksairaj Rankireddy
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 73 साल बाद थॉमस कप में जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ ही उबेर कप में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों से भी बातचीत की और उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि आपकी जीत से देश में बैडमिंटन की लोकप्रियता बढ़ी है। यह कोच और नेताओं के भाषण से संभव नहीं था।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे हुआ करती थी। भारतीयों ने कभी इस खिताब का नाम भी नहीं सुना होगा, लेकिन आज आपने इसे देश में लोकप्रिय कर दिया है। इस भारतीय टीम ने यह जज्बा जगाया है कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
मोदी ने थॉमस कप के विजेता टीम के सदस्य चिराग, लक्ष्य सेन और एचएच प्रणॉय से भी बात की। इसके अलावा उबेर कप में भाग लेने वाली हरियाणा की सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा से भी बातचीत की।
एच एस प्रणय प्रधानमंत्री के सवालों का दिया जवाब।
लक्ष्य सेन ने तीन मैच में नहीं खेल पाने की वजह बताई
मोदी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि लक्ष्य सेन ने मेरे से फोन पर कहा था कि वह मिठाई खिलाऊंगा। आज वह मेरे लिए मिठाई लेकर आए हैं। दरअसल थॉमस कप के जीतने के बाद जब पीएम ने खिलाड़ियों से बातचीत की थी, तब उन्होंने लक्ष्य को अल्मोड़ा की मिठाई खिलाने के लिए कहा था।
वहीं लक्ष्य सेन ने शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाने की वजह बताते हुए कहा कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गया था। इसकी वजह से वह तीन मैच नहीं खेल पाए, शायद वे एयरपोर्ट पर कुछ गलत खा लिए थे।
प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हुए बैडमिटन डबल्स खिलाड़ी चिराग सेट्ठी
प्रणय के हौसले को किया सलाम
उन्होंने एचएस प्रणय से बातचीत करते हुए उनके जज्बे की तारीफ की और कहा कि चोटिल होने के बाद भी सेमीफाइनल मैच में देश के लिए कोर्ट पर उतर कर टीम को जीतना काबिले तारीफ है। आपके अंदर काफी उर्जा है। उन्होंने उबेर कप में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी उन्नति हुड्डा से भी बातचीत की और उनके अनुभव जाना।
उन्नति हुड्डा से पूछा हरियाणा की धरती में क्या है?
उन्होंने उनसे पूछा कि आखिर हरियाणा की धरती में क्या है, जो खेल की दुनिया में वहां के लोग अपना लोहा मनवा रहे हैं। उन्नति ने हंसते हुए जवाब दिया दूध-दही खाना ही है हमारा हरियाणा। उन्नति ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मेडल जीतने वाले और मेडल न जीतने वाले खिलाड़ियों के बीच आप भेद नहीं करते हैं। सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हैं। इससे हारे हुए खिलाड़ी को आगे जीतने की प्रेरणा मिलती है। उबेर कप में सीनियर्स खिलाड़ियों की मौजूदगी में बहुत कुछ सीखने को मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.