दिग्गज कार रेसर केई कुमार की मौत: इंडियन नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान हुआ था एक्सीडेंट
स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले
दिग्गज रेसर केई कुमार का 59 साल की उम्र में निधन हो गया।
भारत के दिग्गज कार रेसर केई कुमार की इंडियन नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के दौरान मौत हो गई। 59 साल के कुमार मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में रेस के दौरान कार क्रैश में घायल हो गए थे। उन्हें रविवार सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका मौत हो गई।
दूसरे रेसर से टकरा गई थी कार
MMSC FMSCI सलून कार रेस के दौरान रविवार सुबह कुमार ने नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप-2022 में हिस्सा लिया था। रेस के दौरान उनकी गाड़ी साथी रेसर से टकरा गई। उनकी कार ट्रैक से बाहर जाकर फेंसिंग के ऊपर से निकल गई।
एक्सीडेंट के बाद रेड फ्लैग दिखाकर रेस को उसी वक्त रोक दिया गया। ट्रैक के मेडिकल सेंटर पर शुरुआती एग्जामिनेशन के बाद उन्हें एंबुलेंस से नजदीकी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। लेकिन, कुमार ने ज्यादा चोट लगने के बाद हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।
एक्सीडेंट की जांच करेंगे ऑर्गेनाइजर
हादसे के बाद रेसिंग ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन विक्की चंदहॉक ने कहा, ‘एक्सीडेंट में दिग्गज रेसर कुमार की जान चले जाना दुखद है। मैं उन्हें कई दशकों से जानता हूं, उन्हें एक कॉम्पिटिटर के रूप में देखा है। MMSC और रेसिंग जगत उनकी मौत पर शौक प्रकट करता है। भगवान उनके परिवार को दुख सहने की हिम्मत दे।’
चंदहॉक ने कहा कि FMSCI की नेशनल गवर्निंग बॉडी और MMS के ऑर्गेनाइजर ने हादसे की जांच के लिए इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर दी है। कुमार के सम्मान में इंडियन नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के बाकी इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
रेस में चोटिल हुए तो फिर कमेंट्री करने लगे माइक
एथलीट्स के लिए रेस के दौरान फिनिश लाइन पर सबसे पहले पहुंचना उपलब्धि होती है, लेकिन कई आयरनमैन एथलीट फिनिश लाइन पर पहुंचने पर होने वाली कमेंटरी के बारे में सोचते हैं। उनके लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन फिनिश लाइन पहुंचने पर दर्शकों की चियरिंग और कमेंटेटर माइक राइली की मशहूर लाइन ‘यू आर एन आयरनमैन’ होता है। राइली के शब्द एथलीट्स पदक जितने कीमती हैं। पढ़ें पूरी खबर…
रोहित शर्मा बोले- मैंने अभी टी-20 छोड़ा नहीं है
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि मैंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ा नहीं है। भारतीय कप्तान ने यह बयान उन्हें फटाफट फाॅर्मेट से ड्रॉप करने की अटकलों के बीच दिया है। दरअसल, बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अब टी-20 टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.