दुबई स्टेडियम के एंट्री गेट के पास आग लगी: भारत और अफगानिस्तान का मैच शुरू, धुआं काफी दूर तक दिखाई दिया
2 घंटे पहले
भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले दुबई स्टेडियम के बाहर आग लग गई। दमकलकर्मी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पर काबू पाने में जुटे हैं। यह आग स्टेडियम के एंट्री गेट के पास मौजूद एक बिल्डिंग में लगी थी। जिसका धुआं पूरे स्टेडियम के आसपास दिखने लगा था।
अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा है काफी खराब
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। लीग मैच में लगातार दो मुकाबले जीतने के बाद जब भारत सुपर-4 में पहुंचा तब पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के खिलाफ उसे हार झेलनी पड़ी। सुपर-4 मुकाबलों में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से और श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया था।
टीम इंडिया को उम्मीद थी कि अगर अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देता है तो फाइनल में पहुंचने की थोड़ी उम्मीद होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बुधवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान अफगानिस्तान मैच के बाद हुआ था बवाल
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान दोनों देश के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे।
इससे पहले बुधवार को खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों देश के फैंस आपस में भिड़ गए थे। अफगानिस्तान आखिरी ओवर तक सुपर फोर के मुकाबले में जीतता नजर आ रहा था। पाकिस्तान का आखिरी विकेट क्रीज पर मौजूद था और नसीम शाह स्ट्राइक पर थे। 6 गेंदों पर 12 रन चाहिए था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग कर रहे फजल्लाह फारुकी के हाथ में गेंद थी। लग रहा था कि पाकिस्तान की हार तय है। लेकिन, फारुकी ने लगातार 2 गेंदें फुलटॉस फेंकी और नसीम ने दोनों गेंदों पर सिक्स लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी। इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स हों या फिर फैंस सबने जमकर जश्न मनाया और वो भी काफी आक्रामक अंदाज में।
आसिफ अली ने फरीद अहमद को मारने के लिए बल्ला दिखाने लगे।
मैच के बाद शुरू हो गई मारपीट
बताया जा रहा है कि मैच खत्म होने के बाद ही पाकिस्तानी फैंस अफगानी समर्थकों को चिढ़ाने लगे। इसी को लेकर तूतू-मैंमैं और हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद कुर्सियां फेंकी गईं और नारेबाजी हुई।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत लगाना चाहेगा जीत का चौका
एशिया कप में दोनों ही टीमों की एक जैसी कहानी रही है। दोनों एशियाई टीमों ने ग्रुप स्टेज में अपने सारे मुकाबले जीते थे। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और हांगकांग को हराया था। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को मात दी थी। सुपर 4 में ये टीमें अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पाईं। दोनों टीमें पॉइंट टेबल में अपना खाता खोलना चाहेंगी।
इंटरनेशनल टी-20 में भारत और अफगानिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 3 मुकाबले खेले हैं। भारत ने इन तीनों मुकाबलों में अफगानिस्तान को हराया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.