दूसरा टेस्ट खेल सकते है मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा – कॉम्बिनेशन बैठाना होगा मुश्किल,ग्रीन भी वापसी कर सकते है
दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया भारत टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मिचेल स्टार्क की वापसी के संकेत दिए है। उन्होंने कहा – स्टार्च फिट है, लेकिन हमने अभी यह नहीं सोचा है कि टीम में स्पिनरऔर बोलैंड के साथ एक और फास्ट बॉलर को कैसे शामिल करेंगे। मिचेल स्टार्क दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी टीम में वापसी कर सकते है। कमिंस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैमरून ग्रीन भी फिट है और वे अगला मैच खेल सकते है। कैमरून ग्रीन भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंजर्ड हुए थे। उनकी उंगली पर चोट आई थी। अगर ऑस्ट्रेलिया को उन्हें टीम में शामिल करता है तो बतौर बैटर ही खिलाना होगा। वह बॉलिंग नहीं कर सकेंगे।
3 स्पिनर्स के साथ उतर सकता है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया साफ संकेत दे रहा है कि स्पिनर्स के साथ उतरेगा। पैट कमिंस ने कहा – नागपुर और दिल्ली की मिटटी अलग है और पिच भी, लेकिन देख कर ऐसा ही लग रहा है कि स्पिनर को मदद करेंगी।
वार्नर को आक्रामक होने की जरूरत
नागपुर टेस्ट में दोनों पारी में फ्लॉप रहे ओपनर डेविड वॉर्नर के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, लेकिन पैट कमिंस ने संकेत दिए है कि वार्नर खेल सकते है। कमिंस ने कहा – जब वार्नर सामने वाली टीम पर प्रेशर बनाते है, तब वह अच्छा प्रदर्शन करते है। इस वजह से उनका आक्रामक होना बहुत जरूरी है।
100वां टेस्ट पिता को समर्पित
दिल्ली टेस्ट चेतेश्वर पुजारा का 100 वां टेस्ट होगा। पुजारा ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 100वां टेस्ट मेरे लिए खास है। मैं इसे अपने पिता को समर्पित करना चाहता हूं। दिल्ली टेस्ट में पुजारा का पूरा परिवार उन्हें देखने स्टेडियम आएगा।
पुजारा ने अपनी डेब्यू पारी को सबसे यादगार बताया। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुजारा ने दूसरी पारी में 72 रन स्कोर किये थे और टीम को मैच जीताया था।
मैच से एक दिन पहले केएल राहुल ने प्रैक्टिस की
आज प्रैक्टिस का ऑप्शनल डे था, यानी प्लेयर अपनी इच्छा से प्रैक्टिस कर सकता है या आराम कर सकता है। आज नेट्स पर केएल राहुल समेत चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने प्रैक्टिस की। वहीं, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज से आराम किया।
केएल राहुल प्रैक्टिस के दौरान थोड़े परेशान दिखे। प्रैक्टिस के बाद उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से बात भी की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.