दूसरे टी20में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 38 रन से हराया: बाबर ने खेली नाबाद 101 रन की पारी, रउफ ने झटके 4 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- PAK Vs NZ Highlights: Pakistan Win 2nd T20I By 38 Runs Babar Azam, Haris Rauf Star As New Zealand Brushed
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 38 रनों से हराया। कप्तान बाबर आजम ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए।
जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी में कप्तान आजम के कमाल के बाद गेंदबाजी में हारिश रउफ ने कीवी बल्लेबाजों को क्रीज पर जमने नहीं दिया और 4 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई।
बाबर और रिजवान की अच्छी शुरुआत
पहले टी-20 में जल्दी आउट होने वाले कप्तान बाबर और विकेट कीपर रिजवान ने दूसरे टी-20 में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 99 रन की साझेदारी हुई। मैट हेनरी ने पारी के 11वें ओवर में रिजवान को मिचेल के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। फिर अगली ही गेंद पर हेनरी ने फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर दिया।
रिजवान ने 34 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं बाबर ने 58 गेंदों का सामना कर नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 11 चौके भी जड़े। बाबर और रिजवान के अलावा इफ्तिखार अहमद ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। इनके अलावा रचिन रविंद्र और नीशम ने 1-1 विकेट लिए।
हारिस रउफ के सामने कीवी बल्लेबाजों का सरेंडर
हारिस रउफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए।
193 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 44 रन के स्कोर पर पहला झटका शादाब खान ने दिया। उन्होंने कीवी कप्तान टॉम लाथम को एलबीडब्ल्यु आउट किया। लाथम ने 20 गेंदों का सामना कर 19 रन बनाए।
उनके आउट होने के बाद दूसरे ओपनर चैड बोवेस भी 26 रन बनाकर आउट हो गए। विल यंग और डैरिल मिचेल कुछ खास नहीं कर पाए और 9-9 रन बनाकर चलते बने।
मार्क चैपनमैन ने खेले अर्धशतीय पारी
मार्क चैपमेन ने 64 रन बनाए।
हालांकि मार्क चैपमेन ने पारी को संभालने की कोशिश की, पर उन्हें दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल पाया। चैपमैन ने 40 गेंदों का सामना कर 65 रन बनाए।
वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि जमान खान, इमाद वसीम और शादाब खान को 1-1 विकेट मिले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.